24.1 C
Raipur
Wednesday, February 12, 2025

2025 Simple One हुआ लॉन्‍च, Ola, Ather, TVS से होगा कड़ा मुकाबला, कीमत 1.66 लाख रुपये

Must read

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्‍कूटर सेगमेंट में लगातार नए वाहनों को पेश और लॉन्‍च किया जा रहा है। भारतीय स्‍टार्टअप Simple Energy की ओर से भी 11 फरवरी को 1.5 जेनरेशन Electric Scooter को लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इसमें किस तरह के बदलाव किए गए हैं। कितनी दमदार मोटर और बैटरी को दिया गया है। सिंगल चार्ज में इसे कितने किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

लॉन्‍च हुआ 1.5 जेनरेशन

सिंपल वन की ओर से 1.5 जेनरेशन वाले इलेक्ट्रिक स्‍कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इस स्‍कूटर के पुराने वर्जन के मुकाबले कुछ बदलाव किए हैं।

कितनी दमदार बैटरी और मोटर

कंपनी की ओर से स्‍कूटर में 5kWh की क्षमता की दो बैटरी दी हैं। इनमें से एक बैटरी फिक्‍स्‍ड है जिसे फ्लोर में लगाया गया है, जबकि दूसरी बैटरी रिमूवेबल बैटरी है जिसको बूट स्‍पेस के साथ पोजिशन किया गया है। इन दोनों बैटरी से स्‍कूटर को सिंगल चार्ज में 248 किलोमीटर तक की IDC रेंज मिल सकती है। इनको फुल चार्ज करने में करीब छह घंटे तक का समय लगता है। इसमें लगी मोटर से इसे 2.77 सेकेंड में 0-40 किलोमीटर की स्‍पीड हासिल की जा सकती है। इसकी टॉप स्‍पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। जिसके साथ राइडिंग के कई मोड्स को दिया जाता है।

Simple One electric scooter Features

Simple One 1.5 Generation इलेक्ट्रिक स्‍कूटर में कई बेहतरीन फीचर्स को जोड़ा गया है। इसमें एप इंटीग्रेशन को बेहतर किया गया है। इसके साथ ही इसमें नेविगेशन, अपडेटिड राइड मोड्स, पार्क असिस्‍ट, ओटीए अपडेट्स, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, ट्रिप हिस्‍ट्री, कस्‍टमाइज डैश थीम, फाइंड माई फीचर, रेपिड ब्रेक, टीपीएमएस, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ऑटो ब्राइटनेस, एलईडी डीआरएल, एलईडी लाइट्स जैसे कई फीचर्स को दिया गया है।

कितनी है कीमत

कंपनी की ओर से इस स्‍कूटर को 1.66 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लाया गया है। यह कीमत बेंगलुरू के लिए मान्‍य होगी। इसके साथ ही कंपनी की योजना अगले कुछ समय में 23 राज्‍यों में 150 नए स्‍टोर और करीब 200 सर्विस सेंटर खोलने की है।

किनसे होगा मुकाबला

Simple One 1.5 Gen स्‍कूटर को प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्‍कूटर के तौर पर लाया गया है। इस स्‍कूटर का बाजार में सीधा मुकाबला Ola, Ather, Bajaj, TVS जैसी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स के साथ होगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article