सीतापुर जिले में मॉर्निंग वॉक पर निकलीं तीन लड़कियों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. हादसे में दो सगी बहनों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई.
यह घटना लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के भदफर चौकी के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने तीनों लड़कियों को रौंद दिया. भगरपुरवा के मजरा रुखारा गांव की निवासी आरती (12) और उसकी छोटी बहन रंजना (10) अपनी साथी किशोरी खुशबू (14) के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं. तीनों किशोरियां गांव के पास ही स्थित आर्यावर्त बैंक के सामने से गुजर रही थीं, जब अचानक एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें कुचल दिया. इस हादसे में आरती और रंजना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खुशबू गंभीर रूप से घायल हो गई.
घायल खुशबू को तुरंत स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि खुशबू की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है. दूसरी ओर आरती और रंजना की मौत ने उनके परिवार में मातम छा गया है.