36.9 C
Raipur
Monday, April 21, 2025

दहेज के दबाव में हैवान बना पति, 9 माह की गर्भवती पत्नी को किया बदनाम, केस दर्ज

Must read

बालोद। जिले के दल्लीराजहरा से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने इंसानियत की सारी हदें पार कर दीं। पहले तो दहेज की मांग को लेकर शादी वाले दिन ही बिना फेरे लिए बारात लेकर लौट गया और अब जब पत्नी 9 महीने की गर्भवती है, तो उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

बता दें कि आरोपी अनिल गंधर्व की शादी 2024 में गरियाबंद जिले की एक युवती से तय हुई थी। शादी वाले दिन सात फेरे लेने से पहले ही अनिल ने दहेज की मांग करते हुए बारात वापस ले ली थी। उस वक्त मामला गरियाबंद थाने तक पहुंचा, बाद में किसी तरह सुलह हो गई और शादी हुई। लेकिन शादी के बाद अनिल ने फिर पीड़िता के साथ लगातार मारपीट की और दहेज की मांग करता रहा। हालात इतने बिगड़े कि पीड़िता गर्भवती होने के बावजूद अपने मायके में रहने को मजबूर हो गई।

सोशल मीडिया पर शर्मसार करने की कोशिश

गर्भवती पत्नी के मायके जाने के बाद अब अनिल ने सारी हदें पार करते हुए अपनी ही जीवनसंगिनी की अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर फैला दीं। यह सब उसने अपने ही परिवार वालों को भी भेजा। इस घटिया हरकत की शिकायत पीड़िता की मां यानी आरोपी की सास ने दल्लीराजहरा थाने में दर्ज करवाई है।

एसपी बोले – जांच के बाद दोषी के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई

बालोद एसपी सरजू राम भगत ने बताया कि आरोपी की पत्नी गर्भवती है और उसकी मां के आवेदन पर दल्लीराजहरा थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article