प्रयागराज. बीते 28 अगस्त को प्रयागराज के मदरसा जामिया हबीबिया मस्जिद-ए-आजम में जाली करेंसी छापने का मामला सामने आया था. पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए जाली नोटों को बरामद किया था. बाद में IB की टीम ने मदरसे में छापेमारी भी की थी. जिसमें नकली नोट मिलने के बाद आईबी की टीम मदरसे के सदस्यों से पूछताछ कर रही थी. अब यहां पर बुलडोजर चलने की बात सामने आ रही है.
दरअसल, जांच में सामने आया है कि इस आलीशान मदरसा बनाने के समय नियमों की अनदेखी की गई है. जांच में मदरसे की तीन मंजिला इमारत को अवैध पाया गया है. इस पर मदरसा कमेटी को नोटिस भी जारी कर दिया गया है. माना जा रहा है कि जवाब यदि विधि सम्मत नहीं हुआ तो फिर बुलडोजर चलने में देर नहीं लगेगी.
अतरसुइया में बने इस आलीशान मदरसे की लागत 100 करोड़ रुपये है. मदरसे में पहले नकली नोट की फैक्ट्री का मिलना, फिर मौलवी के कमरे से संदिग्ध किताबें मिलना, अब अवैध निर्माण की बात सामने आई है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण की मानें तो मदरसे की छानबीन में पता चला कि जो तीन मंजिला बिल्डिंग खड़ी है, उसे बिना नक्शा पास किए बनाया गया है.