13.3 C
Raipur
Wednesday, January 14, 2026

आदमखोर कुत्ते का हुआ खात्मा: तीन दिनों में 8 मासूम बच्चों को किया था घायल, रेस्क्यू कर नगर निगम की टीम ने किया ढेर

Must read

बिलासपुर के तोरवा क्षेत्र के देवरीखुर्द में पिछले तीन दिनों से आतंक मचा रहे आदमखोर पागल कुत्ते को नगर निगम ने रेस्क्यू कर मार गिराया है. कुत्ते ने 8 मासूम बच्चों को अपना शिकार बनाया था, जिनके सिर, गाल और हाथ का मांस नोच लिया था. लल्लूराम डॉट कॉम ने पागल कुत्ते के आतंक की खबर को प्राथमिकता से प्रसारित किया, जिससे नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने तुरंत एक्शन लिया. कुत्ते का रेस्क्यू कर उसे मारने की पुष्टि की गई हैपिछले तीन दिनों से देवरीखुर्द क्षेत्र में पागल कुत्ते का आतंक फैला कर रखा था. 5 व 6 सितंबर को घर के बाहर खेल रहे बच्चों पर एक कुत्ते ने हमला कर दिया. एक के बाद एक बच्चों को नोच कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. आनन-फानन में परिजनों ने अपने बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना के बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया. वर्तमान में मेडिकल कॉलेज सिम्स में डॉग बाइट के शिकार मरीजों का इलाज चल रहा है.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article