16.1 C
Raipur
Friday, November 22, 2024

बारिश से उफान पर शिवनाथ नदी : पुल निर्माण में लगे चार युवक बाढ़ में फंसे, लोकल तैराकों ने सुरक्षित बाहर निकाला

Must read

मोहला, मानपुर. छत्तीसगढ़ में मूसलाधार बारिश ने जमकर कहर बरपाया. नदी-नाले उफान पर हैं, कई घरों में पानी घुसने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं मानपुर जिले के महाराष्ट्र सीमावर्ती चिल्हाटी थाना क्षेत्र के मरारटोला गांव स्थित शिवनाथ नदी के बाढ़ में चार लोग फंस गए, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद लोकल तैराकों की मदद से पुलिस व प्रशासन ने सकुशल रेस्क्यू कर बचाया. ये चारों युवक शिवनाथ नदी में बन रहे पुल निर्माण में काम करने वाले हैं, जो रात में खाना खाकर अपने ठिकाने में सोए हुए थे, तभी रातभर तेज बारिश से बाढ़ में फंस गए.आज सुबह सूचना मिलने पर कलेक्टर एस जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक वायपी सिंह समेत पुलिस व जिला प्रशासन की टीम लगातार मौके पर डटी रही. एसडीआरएफ की टीम भी यहां पहुंची हुई थी. इसके पहुंचने से पहले ही जिला व पुलिस प्रशासन की टीम ने लोकल तैराकों की मदद से बाढ़ में फंसे चारों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. अंबागढ़ चौकी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुर्रे ने बताया कि 9 सितंबर की रात पुल निर्माण में काम करने वाले चार कर्मचारी करण कुमार उम्र 25 वर्ष, धनुष राम उम्र 32 वर्ष, लाल पाल उम्र 25 वर्ष और नीरज कुमार उम्र 23 वर्ष खाना खाकर रोजाना की तरह रात में निर्माणाधीन पुल किनारे अपने ठिकाने में सो गए थे. इसी बीच देर रात हुई झमाझम बारिश के चलते नदी का जल स्तर बढ़ गया. वहीं चारों पुल निर्माण कर्मचारी निर्माण स्थल पर ही फंस गए.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article