35.1 C
Raipur
Tuesday, March 11, 2025

पीएम आवास के नाम पर ठगी : हितग्राहियों को 3 लाख से अधिक का लगाया चूना, FIR दर्ज

Must read

, जगलदपुर. बस्तर में पीएम आवास को लेकर हितग्राहियों से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर शहर के गुरुघासीदास वार्ड के लोगों ने पूर्व विधायक रेखचंद जैन के नेतृत्व में एएसपी को ज्ञापन सौंपा है.ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि पीएम आवास योजना के तहत घर दिलवाने के नाम पर बकावंड ब्लॉक के ग्राम सरगीपाल की संजीता नाग ने 27 लोगों से कुल 3.96 लाख रुपए की ठगी की है. एएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए परपा थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज कर जांच करने के निर्देश दिए.बता दें कि बस्तर में पीएम आवास को लेकर ठगी का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी जगदलपुर से मामला आया था, जिसमें 40 लाख से अधिक का ठगी किया गया था. फिलहाल इस मामले पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article