18.1 C
Raipur
Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

दिल्ली में नई सरकार के शपथ से पहले LG ने आतिशी को दिखाईं तस्वीरें कहा-नरक से भी बदतर हाल

Must read

दिल्ली में नई सरकार के गठन से ठीक पहले LG वीके सक्सेना ने निर्वाचित मुख्यमंत्री को काम सौंप दिया है. LG ने गंदगी और बदहाली की कई तस्वीरें दिखाते हुए इस ओर ध्यान देने को कहा है. LG ने कहा पश्चिमी दिल्ली में लाखों लोग नरक से भी बदतर जिंदगी जीने को मजबूर हैं.LG वीके सक्सेना में एक के बाद एक कई पोस्ट में कुल 28 तस्वीरें साझा कीं. LG ने कहा, ‘सरकार की उपेक्षा और संबंधित प्रशासनिक जड़ता के कारण पश्चिमी दिल्ली के लाखों लोग नरक से भी बदतर जिंदगी जीने को मजबूर हैं’. 2-2 फुट के गड्ढों और सीवर की पानी में डूबी विलुप्त सड़कें, वर्षों से सफाई न होने से गाद भरे उफनते नाले, सीवर मिला घुटने भरा बदबूदार पानी, सड़ते कूड़े, बैक फ्लो मारती सीवर लाइन, जहरीले कीड़े और मच्छरों के बीच उद्गार और रोष व्यक्त करते सैकड़ों बेबस लोग.’

- Advertisement -

एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘पश्चिमी दिल्ली के मुंडका, नांगलोई, फिरनी रोड, रोहतक रोड जैसे इलाकों में कल शाम के निरीक्षण के बाद, देर रात से ही सुधार का काम चल रहा है. क्षेत्र के लोग अपनी शिकायतों के निराकरण के लिए संलग्न list के अधिकारियों को फोन कर सकते हैं.’

LG ने कहा कि आम तौर पर उपेक्षित ये इलाके लोग पिछले कई सालों से सोशल मीडिया पर अपना रोष उजागर कर रहे हैं. क्षेत्र के निवासियों, नागरिक संगठनों, सांसद और पार्षद के लगातार अनुरोध के बाद कल सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ निरीक्षण के बाद तुरंत राहत उपलब्ध कराने को कहा.

निवासियों की सुविधा हेतु अधिकारियों के फोन नंबर सहित चार्ट संलग्न है. पहले भी कई बार मैंने खास कर संगम विहार, किराड़ी व बुराड़ी , कलंदर कॉलोनी के भ्रमण के बाद माननीय मुख्यमंत्री का ध्यान लोगों की बदतर स्थिति और उसके निदान की ओर आकर्षित किया था. फिर से मैं माननीय मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री डेजिग्नेट का ध्यान इस तरफ आकर्षित करते हुए अनुरोध करता हूं कि वह इस पर तत्काल ध्यान दें.’

More articles

Latest article