कोरबा, 6 अक्टूबर 2024 – पाली नगर पंचायत निवासी सुजल नेताम ने बच्चों के लिए बाजार से मोमोज खरीदकर घर लाए, जिसके बाद 8 वर्षीय बच्ची की तबीयत बिगड़ गई। उसे पाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गई है। फिलहाल, बच्ची का इलाज जारी है और वह खतरे से बाहर है। नवरात्रि के दौरान बाजारों में सफाई और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है।
*कोरबा: मोमोज खाने से 8 वर्षीय बच्ची फूड प्वाइजनिंग का शिकार, स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती*
