कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों देने वाले अनिल शर्मा (Anil Sharma) अब एक और दमदार कहानी के साथ तैयार हैं. अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने ‘गदर 2’ (Gadar 2) की बड़ी सफलता के बाद उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) के साथ ही अपनी अगली फिल्म ‘वनवास’ (Vanvaas) का ऐलान कर दिया है. आज 12 अक्टूबर को दशहरे के मौके पर मेकर्स ने फिल्म का ऐलान किया है.बता दें कि एक वीडियो शेयर करते हुए जी स्टूडियोज और उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) ने फिल्म की जानकारी दी है. फिल्म ‘वनवास’ (Vanvaas) एक टाइमलेस थीम को छूती है, जो एक पुरानी कहानी से प्रेरित है.मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो में फर्स्ट लुक शेयर कर लिखा है, ‘कहानी जिंदगी की….कहानी जज्बात की. कहानी अपनों के विश्वास की. पूरे परिवार के संग देखिए परिवार की फिल्म ‘वनवास’ (Vanvaas). जल्द आ रही है आपके नजदीकी सिनेमाघरों में. अपने ही अपनों को देते हैं: वनवास’. शेयर किए गए वीडियो में ‘राम राम’ गाना बज रहा है, जो फिल्म के दिव्य माहौल को और बेहतर बना रहा है और ये गाना अपनी रिलीज के साथ बेशक दर्शकों के दिलों को जीतने वाला है.
Gadar 2 के बाद Vanvaas लेकर आ रहे हैं Anil Sharma, कलयुग की ‘रामायण’ दिखाएगी फिल्म …
