17.1 C
Raipur
Sunday, December 21, 2025

दीपिका पादुकोण के बाद ‘गोपी बहू’ के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, सामने आईं गोद भराई रस्म की तस्वीरें

Must read

बी टाउन अदाकारा दीपिका पादुकोण ने हाल ही में एक बच्ची के रूप में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। दीपिका के बाद कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो जल्द ही मां बनने वाली हैं। इनमें छोटे पर्दे की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी के बेबी शॉवर  की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ गई हैं।

  1. देवोलीना भट्टाचार्जी की हुई गोद भराई
  2. बेबी शॉवर की तस्वीरों ने लूटी महफिल
  3. पहली बार मां बनेंगी टीवी की गोपी बहू

टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें  का नाम भी जरूर शामिल रहता है। मौजूदा समय में वह अपने प्रेग्नेंसी पीरियड का लुत्फ उठा रही हैं। कुछ दिन पहले देवोलीना ने अपने पति शहनवाज शेख के साथ मिलकर मैटेरनिटी फोटोशूट कराया था।

अब छोटे पर्दे की गोपी बहू की गोद भराई की रस्म भी पूरी हो गई है। इस खास सेरेमनी की लेटेस्ट तस्वीरों  को देवोलीना भट्टाचार्जी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आलम ये है कि अभिनेत्री ये फोटो अब तेजी से वायरल हो रही हैं। आइए नजर देवोलीना की इन तस्वीरों पर डालते हैं।

टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया में दूसरी गोपी बहू के तौर पर देवोलीना भट्टाचार्जी की शो में एंट्री हुई थी। लेकिन अपनी कमाल की एक्टिंग के दम पर उन्होंने भारत के घर में अपनी पहचान बनाई। इन दिनों प्रेग्रेंसी को लेकर वह एक्टिंग से ब्रेक पर मौजूद हैं और इन खास लम्हों को खुलकर जी रही हैं।

बुधवार को देवोलीना भट्टाचार्जी के घर पर बेबी शॉवर सेरेमनी का आयोजन हुआ है, जिसमें मां बनने को लेकर एक्ट्रेस ने अपने परिवार वालों और करीबियों का आशीर्वाद लिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इस सेरेमनी की लेटेस्ट तस्वीरों को भी शेयर किया है।

devoleena bhattacharjee baby shower (1)

जिनमें आप देख सकते हैं कि देवोलीना भट्टाचार्जी अपने पति शहनवाज के साथ रोमाटिंक पोज देती हुईं नजर आ रही हैं। इस कपल की इन फोटोज से आप एक पल के लिए भी अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे। तस्वीरों में देवोलीना भट्टाचार्जी का बेबी बंप साफ-साफ फ्लॉन्ट हो रहा है।

देवोलीना भट्टाचार्जी के बेबी शॉवर की ये लेटेस्ट तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। जिसके चलते सिनेप्रेमी उनकी इन फोटो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। इसी वजह से देवोलीना की ये फोटोज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं और वायरल हो रही हैं।

Snapinsta app 463296684 18467851045061956 146422185971492579 n 1080

बीते 8 सितंबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने लड़की को जन्म दिया है। ऐसे में अब दीपिका के बाद छोटे पर्दे की अदाकारा देवोलीना भट्टाचार्जी की बारी है और जल्द ही उनके घर में किलकारी गूंजने वाली है। बता दें कि प्रेग्नेंसी पीरियड में देवोलीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, जिसके तहत वह हर रोज छोटी-बड़ी अपडेट देती हुई नजर आती हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article