17.1 C
Raipur
Wednesday, January 14, 2026

Samantha Ruth Prabhu ने शेयर किया BTS Video, हाथ में बंदूक, चेहरे पर गुस्से के साथ एक्शन मोड में दिखे दोनों …

Must read

एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु  और वरुण धवन  इन दिनों अपनी मच अवेटेड वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’  को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस सीरीज को लेकर फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. इसी बीच सामंथा रुथ प्रभु  ने अपने इंस्टाग्राम पर शूटिंग सेट का एक BTS (बिहाइंड द सीन) वीडियो शेयर किया है.

बता दें कि एक्ट्रेस ने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना करने के लिए BTS (बिहाइंड द सीन) वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. ये पहली बार होगा जब सामंथा बॉलीवुड स्टार वरुण धवन  के साथ किसी सीरीज में नजर आने वाली हैं. ऐसे में फैंस दोनों के बीच की केमिस्ट्री को देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. सामंथा के साथ-साथ वरुण ने भी अपने इंस्टाग्राम पर सीरीज से जुड़ी कुछ BTS फोटोज शेयर की हैं. इन फोटो-वीडियो में वरुण और सामंथा एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं.

शेयर की गई फोटो-वीडियो में सामंथा रुथ प्रभु  और वरुण धवन  हाथ में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं. इन फोटो-वीडियो में दोनों एक जबरदस्त एक्शन सीन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों में दोनों दुश्मनों से लड़ते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते गुए वरुण धवन ने कैप्शन में लिखा, ‘आजादी मुफ्त नहीं है हनी बनी’. वहीं, सामंथा रुथ प्रभु  ने लिखा, ‘खून, पसीना और गर्व. क्या आप इसके लिए तैयार हैं?’. दोनों ही स्टार्स के फोटो-वीडियो को पसंद किया जा रहा है. इस सीरीज का ट्रेलर 15 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था.

सामंथा रुथ प्रभु  और वरुण धवन  की ये वेब सीरीज अमेरिकी स्पाई-एक्शन सीरीज ‘सिटाडेल’ का स्पिन-ऑफ है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा  और रिचर्ड मैडेन मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस सीरीज का निर्देशन राज और डीके की जोड़ी ने किया है. इस साल की ये मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’  अगले महीने 7 नवंबर, 2024 को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article