Tulsi Vivah 2024: हर माह कृष्ण और शुक्ल पक्ष की एकादशी पर व्रत का विधान है. इस व्रत में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी, जिसे देवउठनी एकादशी भी कहते हैं इस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से जागते हैं. भगवान की योग निद्रा का समय 4 महीने का होता है, जो एकादशी को समाप्त होता है. इसके साथ ही मांगलिक कार्य शुरू होते हैं.
ऐसी मान्यता है कि इस दिन किए गए उपाए फलदायी होते हैं. आईए इस आर्टिकल में इन्हीं उपायों को जानते हैं.
Tulsi Vivah 2024: करें ये उपाय
1- अगर विवाह में कोई बाधा आ रही है, तो इसे दूर करने के लिए देवउठनी एकादशी का दिन शुभ माना गया है. इस दिन भगवान को केसर या पीले चंदन का तिलक लगाएं. जल्द विवाह के योग बनेंगे.
2- धार्मिक मान्यता है कि देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी विवाह करने से शादी में आ रही बाधा दूर होती है. वैवाहिक जीवन से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए इस दिन तुलसी माता की पूजा करें.
इससे न सिर्फ संबंध अच्छे होते हैं, बल्कि जीवन में सुख शांति बनी रहती है.