30.1 C
Raipur
Saturday, October 25, 2025

करोड़ों के हीरे को लेकर कतर के शाही परिवारों में छिड़ी ‘जंग’, लंदन के हाई कोर्ट तक पहुंच गई लड़ाई; पढ़ें पूरा विवाद

Must read

लंदन। कतर के शाही परिवार के 2 सदस्‍यों के बीच एक कीमती हीरे को लेकर शुरू हुई लड़ाई अब लंदन के हाई कोर्ट तक पहुंच गई है। शासक शेख तमीम बिन हमद अल थानी के चचेरे भाई शेख हमद बिन अब्दुल्ला अल थानी मशहूर आर्ट कलेक्‍टर हैं।कतर के शेख तमीम बिन हमद अल थानी के चचेरे भाई शेख हमद बिन अब्दुल्ला अल थानी की कंपनी QIPCO के पास ‘आइडल्‍स आई’ नाम का हीरा है। इस हीरे की कीमत लाखों डॉलर में है।

बता दें कि उन्‍हें यह हीरा शेख सऊद ने उधार दिया था, जो कि 1997 और 2005 के बीच कतर के संस्कृति मंत्री थे। साथ ही दुनिया के सबसे विपुल कला संग्राहकों में से एक थे और उन्होंने 2000 के दशक की शुरुआत में आइडल्स आई हीरा खरीदा था।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article