17.1 C
Raipur
Friday, December 27, 2024

Sreejita De और Michael Blohm Pape ने लिए सात फेरे ईसाई शादी के डेढ़ साल बाद बंगाली परंपराओं से की शादी

Must read

बिग बॉस 16 फेम और टेलीविजन एक्ट्रेस श्रीजिता डे अपने प्रेमी माइकल ब्लॉम-पप्प  के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. एक्ट्रेस ने ईसाई विवाह के डेढ़ साल बाद बंगाली परंपराओं से अपने पति के साथ दोबारा शादी किया है.

बता दें कि श्रीजिता डे और माइकल ब्लॉम-पप्प ने करीब डेढ़ साल पहले कैथोलिक चर्च में शादी की, अब उन्होंने धूमधाम से अपनी ‘रेड वेडिंग’ किया है. हाल ही में इस कपल की दूसरी शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके मुताबिक, 9 नवंबर को दोनों की मेहंदी और संगीत की रस्म हुई है. इस समारोह की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं.

दोनों ने 2 जुलाई 2023 को जर्मनी में कैथोलिक परंपरा से शादी किया था. जिसके बाद अब श्रीजिता डे और माइकल ब्लॉम-पप्प ने गोवा में एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए हैं. श्रीजिता साल 2019 में माइकल के साथ रिलेशनशिप में आईं. दोनों की पहली मुलाकात एक रेस्टोरेंट में हुई थी, जहां से उनकी बातचीत शुरू हुई. दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने साथ जिंदगी बिताने का फैसला कर लिया.

बता दें कि माइकल ब्लॉम-पप्प  ने बिल्कुल फिल्मी अंदाज में श्रीजिता डे को प्रपोज किया. उन्होंने पेरिस में एफिल टावर के सामने श्रीजिता को प्रपोज किया था. जब श्रीजिता डे बिग बॉस के घर में थीं, तो माइकल भी उनसे मिलने आए थे.

वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रीजिता डे ने अपने करियर में अब तक उतरन, तुम ही हो बंधु सखा तुम्ही, लेडीज स्पेशल, लाल इश्क और ये जादू है जीन का जैसे कई हिट टीवी शोज में किया है.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article