समय के साथ-साथ हमारी त्वचा की सतह पर डेड स्किन सेल्स जमा होने लगते हैं, जिससे स्किन ड्राई, डल और बेजान दिखने लगती है। ऐसे में समय-समय पर एक्सफोलिएट करके, स्किन से डेड सेल्स को हटाया जा सकता है, जो स्किन में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ता है। साथ ही, इससे स्किन मुलायम, साफ और ब्राइट दिखने लगती है।
एक्सफोलिएशन ड्राई स्किन की फ्लेकीनेस को कम करके मॉइस्चर को गहराई तक एब्जॉर्ब करने में मदद करता है। साथ ही, स्किन के नेचुरल ग्लो को बनाए रखने और पोर्स को ब्लॉक होने से बचाने के लिए भी यह बहुत जरूरी है। ऐसे में अगर स्किन एक्सफोलिएशन के लिए नेचुरल तरीके को अपनाया जाए, तो स्किन के लिए सबसे अच्छा और असरदार उपाय होगा। आइए जानते हैं ड्राई स्किन के लिए कुछ खास नेचुरल एक्सफोलिएटर के बारे में।
ओट्स का फाइन टेक्सचर ड्राई स्किन के लिए परफेक्ट है। इसे दूध और शहद के साथ मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। यह स्किन को जेंटली एक्सफोलिएट करके नमी बनाए रखता है।दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो डेड स्किन को हटाने और ड्राईनेस को कम करने में मदद करता है। इसमें थोड़ा शहद मिलाकर स्किन पर लगाएं।शुगर के छोटे-छोटे ग्रैन्यूल्स स्किन को जेंटली स्क्रब करते हैं। इसे ऑलिव ऑयल के साथ मिक्स करें, जिससे स्किन एक्सफोलिएट होने के साथ-साथ मॉइस्चराइज भी रहती है।
बेसन को दूध और हल्दी के साथ मिलाकर लगाएं। ये ड्राई स्किन को पोषण देता है और फ्लेकीनेस को दूर करता है।कॉफी पाउडर स्किन को जेंटली स्क्रब करके। इसे नारियल तेल के साथ मिलाकर इस्तेमाल करें।एलोवेरा जेल स्किन को सॉफ्ट बनाता है, जबकि चावल का आटा डेड सेल्स को हटाता है। इन्हें मिलाकर एक अच्छा स्क्रब बनता है।पपीते में पपेन नाम का एंजाइम होता है, जो ड्राई स्किन को पोषण देता है। इसका पल्प सीधे स्किन पर लगा सकते हैं।शहद और बादाम के महीन दानों से एक्सफोलिएशन होता है। इसे अच्छे से मिक्स करके अपनी स्किन पर जेंटली स्क्रब करें।
- हफ्ते में 1-2 बार एक्सफोलिएट करें। इससे ज्यादा नहीं।
- एक्सफोलिएशन के बाद स्किन को अच्छे से मॉइस्चराइज करना न भूलें।
- ड्राई स्किन के लिए हार्श स्क्रब्स से बचें और हमेशा अच्छे प्रॉडक्ट्स ही चुनें।