18.1 C
Raipur
Thursday, December 12, 2024

IND vs AUS: अचानक ऑस्ट्रेलिया छोड़ भारत के लिए रवाना हुए गौतम गंभीर, पर्थ टेस्ट के बाद लिया फैसला, टीम इंडिया टेंशन में

Must read

भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को मात दी। टीम इंडिया की ये जीत दमदार और ऐतिरहासिक थी। लेकिन इस जीत के बाद टीम के हेड कोच गौतम गंभीर अचानक भारत के लिए रवाना हो गए। कोच को एक दम से भारत आना पड़ा जिससे टीम इंडिया में चिंता का माहौल है।गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। पर्थ टेस्ट मैच के पहले दिन भारत 150 रनों पर ढेर हो गया था। इसके बाद गंभीर आलोचकों को निशाने पर थे। लेकिन टीम इंडिया ने दमदार वापसी करते हुए सभी का मुंह बंद कर दिया।

पर्थ टेस्ट मैच भारत के लिए ऐतिसाहिक रहा था। भारत ने 2008 के बाद पहली बार पर्थ में टेस्ट मैच जीता है। 16 साल बाद भारत ने ये जीत हासिल की है। इसके बाद भारत को अगला टेस्ट एडिलेड में खेलना है। इससे पहले टीम इंडिया को कैनबरा में एक टूर गेम खेलना है। इसके लिए टीम इंडिया कुछ ही दिनों में रवाना होगी। भारत के लिए ये सीरीज काफी अहम है। इस सीरीज में जीत उसके आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दरवाजे खोल सकती है, लेकिन हार उसे सीरीज से बाहर कर सकती है।

गंभीर की गैरमौजूदगी में कोचिंग स्टाफ की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी। सहायक कोच अभिषेक नायर, रयान डेन डोश्चटे और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल पर टीम की जिम्मेदारी होगी। रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में टीम के साथ नहीं थे। वह अपने बेटे के जन्म के कारण भारत में ही रुक गए थे। हालांकि, अब रोहित ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और मैच के चौथे दिन वह टीम के ड्रेसिंग रूम में दिखाई दिए थे। रोहित ने नेट प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article