शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और हर कोई अपने इस खास दिन की तैयारियों में व्यस्त है। शादी हर व्यक्ति के जीवन का एक यादगार पल होता है, जिसे खास बनाने के लिए लोग कई सारे जतन करते हैं। शादी का जश्न कई दिनों पहले से ही शुरू हो जाता है, जो आगे भी कई दिनों तक जारी रहता है। बैचलरेट पार्टी इस जश्न की शुरुआत मानी जाती है। पिछले कुछ समय से दूल्हा-दुल्हन के बीच इसका क्रेज तेजी से बढ़ने लगा है। यह एक ऐसा मौका होता है, जब ब्राइड और ग्रूम शादी से पहले अपने दोस्तों के साथ कई यादगार पल जीते हैं।
ऐसे में अगर आपके खास दोस्त भी आने वाले समय में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और आप उनके लिए बैचलरेट पार्टी करने का मन बना रहे हैं, तो आज इस आर्टिकल में हम आपके कुछ बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन लेकर आए हैं, जहां आप एक परफेक्ट बैचलरेट पार्टी थ्रो कर सकते हैं।
कम बजट में बढ़िया बैचलरेट पार्टी करने के लिए आप पड़ोसी देश श्रीलंका जा सकते हैं। यह देश अपने अपने शांत सुनहरे समुद्र तटों, आकर्षक पहाड़ों और संस्कृित से भरपूर गांवों के लिए जाने जाते हैं और अपनी इन्हीं खासियत की वजह से यह देश बैचलरेट पार्टी के लिए एक शानदार जगह है।भूटान भारत का एक और खूबसूरत पड़ोसी देश है, जो अपने सस्ते पर्यटन के लिए जाना जाता है। इस बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन में आपको कई खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे। साथ ही आप यहां हिमालय पर्वतों के शानदार दृश्य, शांत रिसॉर्ट्स और टेस्टी डिशेज का आनंद ले सकते हैं।