नई दिल्ली : देश भर में इस समय मौसम एक पहेली बन गया है। बंगाल की खाड़ी में बना डीप प्रेशर आज चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ में बदल जाएगा। फेंगल को लेकर भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। यह साइक्लोन तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में तबाही मचा सकता है। आईएमडी ने भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल से लेकर पंजाब तक असर देखने को मिल सकता है। तमिलनाडु के कई जिलों में स्कूल कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया गया है। उधर इंडिगो की फ्लाइट्स पर भी असर पड़ा है।
फेंगल तूफान के मद्देनजर इंडिगो की एडवाइजरी
फेंगल तूफान को लेकर अलर्ट के मद्देनजर इंडिगो ने चेन्नई, तूतीकोरिन और मदुरै से आने-जाने वाली फ्लाइट के लिए एडवाइजरी जारी किया है। इसमें कहा गया कि प्रतिकूल मौसम की स्थिति के चलते चेन्नई, तूतीकोरिन और मदुरै के लिए उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। इसके अलावा तिरुचिरापल्ली और सलेम की फ्लाइट्स पर भी इसका असर पड़ रहा है। एयरलाइन ने यात्रियों को अपनी यात्रा का अपडेट लेने के लिए इस http://bit.ly/3DNYJqj से जुड़े रहने की सलाह दी है।
फेंगल तूफान भारी बारिश का अलर्ट
साउथ-वेस्ट बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना डिप्रेशन मंगलवार को डीप डिप्रेशन में बदल गया। मौसम विभाग के अनुसार, 27 नवंबर को यह चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा और इसकी तीव्रता बढ़ेगी। इसके बाद, यह अगले दो दिनों में श्रीलंका तट से सटे तमिलनाडु तटों की ओर नॉर्थ-वेस्ट की दिशा में बढ़ता रहेगा। इससे कोस्टल राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। साथ ही, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 29 नवंबर से एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी आने की आशंका है।