20.1 C
Raipur
Thursday, December 26, 2024

रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रहे 5G यूजर्स, 2030 तक भारत में 97 करोड़ हो जाएगी संख्या

Must read

दूरसंचार उपकरण बनाने वाली दिग्गज कंपनी एरिक्सन ने मंगलवार को कहा कि भारत में 5G ग्राहकों की संख्या वर्ष 2030 तक तीन गुना होकर 97 करोड़ पर पहुंचने की उम्मीद है, जो कुल मोबाइल ग्राहक आधार का 74 प्रतिशत होगा।, रचनात्मक आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस (जेनरेटिव एआई) से जुड़े अनुप्रयोग 5G प्रदर्शन के प्रमुख प्रेरक के तौर पर उभर रहे हैं।

भारत में 5G ग्राहकों की संख्या 2024 के अंत तक 27 करोड़ से अधिक हो जाएगी जो देश में कुल मोबाइल ग्राहकों का 23 प्रतिशत होगा। इसके अलावा भारत में अभी प्रति स्मार्टफोन औसत मासिक डाटा उपयोग 32 जीबी है, जो 2030 तक बढ़कर 66 जीबी होने की उम्मीद है।कहती है कि साल 2024 के अंत तक वैश्विक 5जी यूजर लगभग 2.3 अरब होने का अनुमान है जो कुल मोबाइल ग्राहकों का 25 प्रतिशत होगा।

वहीं, वर्ष 2030 तक 5G ग्राहकों की संख्या वैश्विक स्तर पर 6.3 अरब होने की संभावना है।, अगले पांच वर्षों में जेन एआई एप का उपयोग करने वाले स्मार्टफोन ग्राहकों की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है। भारत में लगभग 67 प्रतिशत 5G स्मार्टफोन धारक अगले पांच वर्षों के भीतर जेन एआई एप का इस्तेमाल करने लगेंगे।

5G नेटवर्क के लिए तीन तरह के बैंड यूज किए जाते हैं। ये तीन – लो, मिड और हाई फ्रीक्वेंसी बैंड है। तीनों बैंड की अपनी-अपनी खूबियां हैं। सबसे पहले बात करें लो बैंड की तो इनकी फ्रीक्वेंसी 1GHz से कम है। ये बैंड ज्यादा कवरेज ऑफर करती है लेकिन इसकी स्पीड कम रहती है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article