18.1 C
Raipur
Thursday, January 15, 2026

कड़ाके की ठंड में भी मिलेगा खौलता पानी, बस घर ले आएं ये हीटिंग रॉड, कीमत 498 रुपये से शुरू

Must read

भारत में इस वक्त ठंडी का मौसम जारी है। ऐसे में मौसम में खासतौर पर सुबह नहाने के लिए या बाकि कामों के लिए गर्म पानी की जरूरत पड़ती है। ज्यादातर लोगों के घरों में आजकल गीजर भी देखने को मिल जाता है। लेकिन, ये थोड़े महंगे आते हैं। ऐसे में गीजर की जगह वाटर हीटिंग रॉड्स काफी समय से इस्तेमाल किए जा रहे हैं। ये अकेले रहने वाले बैचलर्स और स्टूडेंस के लिए भी काफी अच्छा ऑप्शन होते हैं। ऐसे में हम यहां 1,000 रुपये से कम के वाटर हीटिंग रॉड्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

ग्राहक अमेजन से इसे 599 रुपये में खरीद सकते हैं। ये हीटिंग रॉड 1500 Watts का है। ये ISI सर्टिफाइड भी है। इसके साथ 2 साल की वारंटी ग्राहकों को मिलेगी। ये एक निकल प्लेटेड हीटिंग रॉड है, जोकि यूज करने के लिए काफी पोर्टेबल भी है। अमेजन से वाटर हीटिंग को अभी 498 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी के दावे के मुताबिक ये एक शॉक प्रूफ इमर्शन रॉड है। इसमें रैपिड हीटिंग कॉइल टेक्नोलॉजी भी दी गई है। ये प्रोडक्ट भी ISI सर्टिफाइड है। इसमें ग्राहकों को 1 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी मिलेगी।

अमेजन से ग्राहक इस वाटर हीटिंग रॉड को 710 रुपये में खरीद सकते हैं। ये रॉड 1500W का है। ये IP68 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें हाई क्वालिटी वाटर हीटिंग एलिमेंट का इस्तेमाल किया गया है। इसमें ग्राहकों को 2 साल की वारंटी मिलेगी और ये भी ISI सर्टिफाइड है।ग्राहक इस इलेक्ट्रिक वाटर हीटिंग रॉड को अमेजन से 619 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये 1kw का हीटिंग रॉड है। इसमें हेवी कॉपर एलिमेंट दिया गया है। इसमें भी ग्राहकों को 2 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी दी गई है। साथ ही ये प्रोडक्ट भी ISI सर्टिफाइड है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article