27.1 C
Raipur
Monday, September 15, 2025

Market Outlook: दिसंबर के पहले हफ्ते में कैसी रहेगी बाजार की चाल, कौन-से फैक्टर्स रहेंगे अहम

Must read

कल से दिसंबर का पहला कारोबारी हफ्ता शुरू हो जाएगा। यह हफ्ता शेयर बाजार के लिए काफी अहम रहने वाला हैं। शुक्रवार को जारी हुए दूसरी तिमाही के जीडीपी ग्रोथ आंकड़ों का असर सोमवार को शेयर बाजार में देखने को मिल सकता है। ऐसे में मार्केट एनलिस्ट ने बताया है कि इस हफ्ते शेयर बाजार के लिए कौन-से फैक्टर्स अहम रहने वाले हैं।

मार्केट एनलिस्ट के अनुसार इस हफ्ते ग्लोबल ट्रेंड, फॉरेन फंड मूवमेंट के साथ आरबीआई द्वारा जारी रेपो रेट के फैसलों का असर शेयर बाजार पर पड़ेगा। इसके अलावा ऑटो सेल्स डेटा का असर ऑटो सेक्टर में देखने को मिल सकता है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 5.4 फीसदी रही। यह अनुमान से काफी कम है। जीडीपी ग्रोथ में इस गिरावट का असर सोमवार को देखने को मिल सकता है।

हालांकि, इस हफ्ते होने वाली भारतीय रिजर्व बैंक की द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक में रेपो रेट के साथ कई अहम फैसले लिए जाएंगे। इन फैसलों का सीधा असर स्टॉक मार्केट में देखने को मिल सकता है। यह वह फैक्टर्स है जिनपर निवेशकों को नजर रखनी चाहिए क्योंकि ये शेयर बाजार की चाल को प्रभावित करेंगी।

भारत की अर्थव्यवस्था काफी धीमी गति से बढ़ रही है। यह पिछले दो साल में सबसे निचले स्तर पर हैं। मैन्यूफैक्चरिंग और माइनिंग सेक्टर की अच्छी परफॉर्मेंस न होने के कारण जीडीपी ग्रोथ दूसरी तिमाही में काफी धीमी रही। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 5.4 फीसदी रही, जबकि 6.5 फीसदी का अनुमान था। पिछले सप्ताह शेयर बाजार के दोनों स्टॉक एक्सचेंज पॉजिटिव नोट पर बंद हुई थी। हालांकि, इस हफ्ते शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article