मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में छोटी और बजट कारों के लिए जानी जाती है। कंपनी ने कई प्रीमियम पेशकश को पेश करके अपने पोर्टफोलियो को भारत में बढ़ाया है। वहीं, कंपनी जनवरी 2025 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक SUV Maruti eVitara को पेश करने वाली है। इसे हाल ही में भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। आइए जानते हैं कि Maruti eVitara के टेस्टिंग मॉडल में क्या नया देखने के लिए मिला है।
- हाल ही में इसे इटली के मिलान में पेश किया गया है। वहीं, इसके भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। ईविटारा को क्लोज ग्रिल और थोड़ी आक्रामकता के साथ एक अट्रैक्टिव स्पोर्टी फेशिया देखने के लिए मिला है। इसमें एलईडी डीआरएल के साथ हेडलाइट्स दी गई है, जो उसकी मौजूदगी को सड़क पर काफी अच्छी लगती है। इसके बम्पर में फॉग लाइट के साथ बुल बार के साइज में एक ओपनिंग शामिल है। इसमें चार्दिंग पोर्ट को सामने बाए तरफ क्वार्टर पैनल पर दिया गया है।
- मारुति ईविटारा इलेक्ट्रिक एसयूवी की लंबाई 4,275 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी, चौड़ाई 1,635 मिमी हो सकती है। इसका व्हीलबेस 2,700 मिमी लंबा हो सकता है। वहीं, ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी और कर्ब वेट 1,702 किलोग्राम से 1,899 किलोग्राम के बीच हो सकता है। इसके सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक देखने के लिए मिले हैं। टेस्टिंग मॉडल में 18-इंच के व्हील देखने के लिए मिले हैं।
- मारुति ईविटारा इलेक्ट्रिक एसयूवी में 49 kWh या 61 kWh बैटरी पैक देखने के लिए मिल सकता है। इसे डुअल-मोटर 4WD ऑप्शन के साथ भी लाया जा सकता है। इसमें लगा हुआ इलेक्ट्रिक मोटर 172 bhp की पावर और 189 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। वहीं, इसमें मिलने वाला 61 kWh बैटरी पैक 181 bhp की पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।
- इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें फ्लोटिंग सेंटर कंसोल, वर्टिकल ओरिएंटेड AC वेंट, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, लेटेस्ट कनेक्टिविटी सूट के साथ डुअल फ्री-स्टैंडिंग स्क्रीन और हाई-क्वालिटी मटीरियल देखने के लिए मिल सकता है।