19.1 C
Raipur
Thursday, December 12, 2024

Apple जल्द ला सकता है सिम कार्ड सपोर्ट वाले नए Mac, नहीं पड़ेगी Wi-Fi की जरूरत

Must read

Apple एक एक्साइटिंग नए प्रोडक्ट पर काम कर रहा है। कंपनी पिछले कुछ समय से अपने खुद के सेलुलर मॉडेम ढेवलप कर रही है और  कंपनी जल्द ही बिल्ट-इन सेलुलर कनेक्टिविटी के साथ नए मैक कंप्यूटर पेश कर सकती है। ब्लूमबर्ग की एक , Apple अपने मैक में सेलुलर क्षमताएं जोड़ने की संभावना पर विचार कर रहा है। जिससे यूजर्स बिना वाई-फाई हॉटस्पॉट के इंटरनेट एक्सेस कर सकेंगे।

इसके अलावा, Apple फ्यूचर हेडसेट्स में सेलुलर फीचर्स एड करने के बारे में विचार कर रहा है, जिसमें Vision Pro XR हेडसेट के अपडेट शामिल हैं। अगर ऐसा होता है, तो ये नए Mac, iPhone, iPad और Apple Watch जैसे अन्य Apple डिवाइस की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। ये सभी सेलुलर नेटवर्क से कनेक्ट हो सकते हैं।

ऐसा लगता है कि ये सेलुलर-इनेबल्ड मैक कम से कम 2026 तक उपलब्ध नहीं होंगे। क्योंकि एपल तब तक एक अपग्रेडेड मॉडेम लॉन्च करने की योजना बना रहा है जो फास्ट इंटरनेट स्पीड ऑफर करेगा। सेलुलर कनेक्टिविटी वाला मैकबुक होना एक बहुत बड़ा इंप्रूवमेंट होगा, जिससे यूजर्स वाई-फाई खोजने की चिंता किए बिना कहीं से ऑनलाइन हो सकेंगे। मौजूदा वक्त में मैकबुक यूजर्स अपने iPhone के मोबाइल डेटा के जरिए इंटरनेट एक्सेस कर पाते हैं। लेकिन, मैकबुक के लिए एक डेडिकेटेड प्लान ज्यादा बेहतर होगा। खासकर अगर आप अपने iPhone की बैटरी लाइफ और डेटा लिमिट को बचाना चाहते हैं।

वैसे मैक कंप्यूटर्स के लिए ये आइडिया नया है। लेकिन, ये पहली बार नहीं है जब हमने सेलुलर कनेक्शन वाले कंप्यूटर देखे हैं। कुछ शुरुआती विंडोज लैपटॉप में पहले से ही 4G कनेक्टिविटी थी, और ऐसे कई मॉडल भी हैं जो 5G सपोर्ट करते हैं। Apple से जुड़ी दूसरी खबर आपको बता दें कि कंपनी ने अपने मेजर ऑपरेटिंग सिस्टम, iOS 18.2, iPadOS 18.2, macOS 15.2 और बाकियों के दूसरे रिलीज कैंडिडेट (RC) वर्जन जारी किए हैं। जो AI फीचर्स वाले सॉफ्टवेयर अपडेट के इमिनेंट पब्लिक लॉन्च की तरफ इशारा करते हैं।

नए रिलीज कैंडिडेट में iOS 18.2, iPadOS 18.2, macOS Sequoia 15.2, visionOS 2.2 और tvOS 18.2 शामिल हैं। ये एपल इंटेलिजेंस के ग्राउंडब्रेकिंग फीचर्स ऑफर करते हैं, जो जनरेटिव AI टेक्नोलॉजी बेस्ड हैं। डेवलपर्स और पब्लिक बीटा टेस्टर्स अब इन RC बिल्ड को एक्सेस कर सकते हैं, जिसमें iOS 18.2 और iPadOS 18.2 का बिल्ड नंबर 22C151 है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article