मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी) ने ग्रुप-5 के तहत नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। सूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 13 जनवरी 2025 तक पूर्ण की जा सकेग। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आवेदन लिंक एक्टिव होते ही MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। अप्लाई करने से पहले उम्मीदवार पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी 2025 को राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जाएगा। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में करवाया जायेगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक करवाया जायेगा। पहली शिफ्ट के उम्मीदवारों को प्रातः 7 से 8 के बीच एवं दूसरी पाली के उम्मीदवारों को केंद्र पर दोपहर 1 से 2 बजे के बीच रिपोर्ट करना होगा।
आपको बता दें कि पहले यह भर्ती 881 पदों के लिए होने वाली थी जिसमें अब बढोत्तरी की गई है। अब यह भर्ती कुल 1170 पदों के लिए होगी। पदानुसार भर्ती विवरण नीचे टेबल से देख सकते हैं- इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर हिंदी या अंग्रेजी का चुनाव करना होगा।
अब आपको भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार पहले मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल करकर आवेदन पत्र को पूरा करें। अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।