28.1 C
Raipur
Wednesday, February 5, 2025

Apple के लैपटॉप को बड़ी छूट के साथ खरीदने का मौका, सेल में MacBook Air M3 पर मिल रहा है डिस्काउंट

Must read

Apple का MacBook Air 13-इंच (M3, 2024) अब भारत में एक ऑथोराइज्ड रीसेलर द्वारा शुरू की गई क्रिसमस कार्निवल सेल की बदौलत बड़ी छूट के साथ उपलब्ध है। लैपटॉप को मार्च में ग्लोबली लॉन्च किया गया था, जो Apple के 3nm M3 चिपसेट के साथ आता है। इस ऑफर के साथ, ग्राहक MacBook Air 13-इंच (M3, 2024) को 1 लाख रुपये से कम में खरीद सकते हैं। कीमतों में कटौती के अलावा, ग्राहक इस जारी सेल में बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी उठा सकते हैं।

इमेजिन की क्रिसमस कार्निवल सेल में एपल डिवाइसेज पर छूट दी जा रही है। मैकबुक एयर 13-इंच (M3, 2024) के 8GB + 256GB कॉन्फिगरेशन की लॉन्च प्राइस 1,14,900 रुपये है। हालांकि, एपल ऑथोराइज्ड रीसेलर द्वारा 18,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है जिससे इसकी कीमत 96,900 रुपये हो गई है।

सेल में इमेजिन द्वारा ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और SBI कार्ड ट्रांजैक्शन पर 5,000 रुपये का इंस्टैंट बैंक कैशबैक ऑफर कर रहा है। दोनों ऑफर के साथ मैकबुक एयर 13-इंच (M3, 2024) की कीमत घटकर महज 91,900 रुपये हो जाएगी। इस मॉडल को मिडनाइट, स्टारलाइट, सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। अगर ग्राहक एक बार में पूरा पेमेंट नहीं करना चाहते हैं। प्लेटफॉर्म उन्हें लैपटॉप पर महज 10,767 रुपये से शुरू होने वाली नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन दिया जा रहा है। ऐसे में ग्राहक इस ऑप्शन को भी अपना सकते हैं।

मैकबुक एयर 13-इंच (M3, 2024) में 13.3-इंच लिक्विड रेटिना स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 2,560 x 1,664 पिक्सल है और इसकी मैक्जिमम ब्राइटनेस 500 निट्स है। ये Apple के M3 प्रोसेसर पर चलता है, जिसे 24GB तक की यूनिफाइड मेमोरी और 2TB तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। लैपटॉप में मैगसेफ 3 चार्जिंग पोर्ट, 3.5 मिमी हेडफोन जैक और मल्टीपल यूज केस के लिए दो थंडरबोल्ट/यूएसबी 4 पोर्ट मिलते हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article