30.5 C
Raipur
Thursday, July 31, 2025

मोवा फ्लाइओवर पर 3 से 8 जनवरी तक बंद रहेगा यातायात

Must read

रायपुर। मोवा फ्लाइओवर का डामरीकरण कार्य के कारण 3 से 8 जनवरी तक फ्लाइओवर से आवाजाही बंद रहेगी। पीडब्ल्यूडी द्वारा मिलिंग मशीन से डामर की परतों को उखाड़कर नए सिरे से डामरीकरण किया जाएगा। पंडरी, मोवा और सड्डू की तरफ से आने वाली गाड़ियों को अंडरब्रिज और देवेंद्र नगर मंडी गेट की ओर डायवर्ट किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी ने कलेक्टर से अनुमति प्राप्त कर 3 जनवरी से कार्य शुरू करने की योजना बनाई है।

इस डामरीकरण के लिए 78 लाख रुपए का टेंडर चौथी बार जारी किया गया था, जो अब 81 लाख में फाइनल हुआ है। ठेका लेने वाली कंपनी पांच दिनों में ओवरब्रिज की डामर परत उखाड़कर नई परत चढ़ाएगी। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि काम जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश की जाएगी ताकि यातायात की समस्याओं को कम किया जा सके।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article