बीते कुछ समय से अनुपमा शो और लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का नाम विवादों में छाया हुआ है। कभी कुछ कलाकारों वे खुद शो से किनारा कर लिया तो वहीं कुछ को अचानक बाहर कर दिया गया। हाल ही में, अनुपमा में आई नई एक्ट्रेस अलीशा परवीन को भी अचानक निकाल दिया गया। अनुपमा के प्रोड्यूसर राजन शाही के निकाले जाने से अलीशा परवीन को ठेस पहुंची थी और उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें बिना किसी नोटिस के ही निकाल दिया गया।
उन्होंने यह भी कहा था कि शो से एग्जिट होने के बाद से ही रुपाली ने भी उन्हें कॉल करके इस बारे में नहीं पूछा। इस बयान के बाद लोग कयास लगा रहे थे कि कहीं रुपाली की वजह से ही तो अलीशा बाहर नहीं हुईं? अब खुद रुपाली ने इस बारे में बयान दिया है। रुपाली गांगुली ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अलीशा के एग्जिट होने का जिम्मेदार ठहराए जाने पर रिएक्शन दिया है।
एक्ट्रेस ने कहा, “कास्टिंग के फैसले या शो के दूसरे बड़े डेवलपमेंट्स पर मेरा कोई अधिकार नहीं है। ऐसे मामले पूरी तरह से राजन शाही और चैनल संभालते हैं। मेरे लिए मेरा पेशा पहले आता है और मैंने पिछले पांच सालों से इस शो के लिए खुद को समर्पित किया है।” रुपाली ने इशारों-इशारों में बैकस्टेज राजनीति के बारे में बात की है और कहा है कि वह इससे दूर रहती हैं। अनुपमा में लीप के बाद अलीशा परवीन की एंट्री हुई थी।
वह शो में राही का किरदार निभा रही थीं। हालांकि, दो महीने बाद ही निकाल दिया गया। एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर अपना गुस्सा निकाला था और कहा था, “मैंने क्विट नहीं किया, मुझे रिप्लेस किया गया है। यह मेरे लिए बहुत कठिन था। जब आप अपने किरदार को इतनी ताकत, शक्ति, प्यार, खुशी, सब कुछ देते हैं और फिर आपको रातों-रात बदल दिया जाता है, वो भी बिना वजह तो यह दिल टूटने जैसा है लेकिन मैं आप सभी के लिए मुस्कुरा रही हूं।”