17.1 C
Raipur
Saturday, December 20, 2025

कम कीमत पर गाड़ी खरीदने का आज आखिरी मौका, कल से इतनी महंगी हो जाएंगी कारें

Must read

भारतीय बाजार में Maruti, Hyundai, Tata, Mahindra, Skoda, Volkswagen, MG, Nissan सहित कुछ लग्‍जरी वाहन निर्माता जैसे Mercedes Benz, BMW, Audi, Volvo की ओर से कई सेगमेंट में कारों की बिक्री की जाती है। साल 2025 शुरू होने के बाद ज्‍यादातर कंपनियों की ओर से अपनी कारों की कीमतों को बढ़ा दिया जाएगा। ऐसे में अगर आप भी गाड़ी खरीदने जा रहे हैं तो साल के आखिरी दिन पुरानी कीमतों पर ही कार को खरीदा जा सकता है। कल से कौन सी कंपनी अपनी कारों को कितना महंगा करने जा रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

नए साल से मर्सिडीज बेंज की कारों को खरीदना महंगा होने जा रहा है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एक जनवरी 2025 से कंपनी की सभी कारों की कीमतों में तीन फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी जाएगी। कंपनी के मुताबिक अगर 31 दिसंबर 2024 तक किसी भी गाड़ी के लिए बुकिंग की जाती है तो उन ग्राहकों को पुरानी कीमतों पर ही कार दी जाएगी। ऑडी इंडिया की ओर से नए साल से कारों को तीन फीसदी तक महंगा कर दिया जाएगा। कंपनी की ओर से दिसंबर में ही इसकी जानकारी दे दी गई थी। कंपनी की ओर से करीब 16 मॉडल्‍स को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है।

बीएमडब्‍ल्‍यू की ओर से भी दिसंबर 2024 में ही यह जानकारी दी गई थी कि कंपनी साल 2025 की शुरुआत में ही अपनी कारों को महंगा कर देगी। कंपनी की ओर से नए साल में तीन फीसदी तक कारें महंगी हो जाएंंगी। देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल मारुति सुजुकी की ओर से भी कीमतों को बढ़ाने की घोषणा दिसंबर में ही की जा चुकी है। कंपनी की ओर से बताया गया है कि वह भी नए साल से अपनी सभी कारों की कीमतों में चार फीसदी तक की बढ़ोतरी कर देगी। Hyundai ने भी दिसंबर में ही जानकारी दी थी कि कंपनी की कारों की कीमतों को नए साल में 25 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी जाएगी।

टाटा मोटर्स भी हैचबैक से लेकर एसयूवी सेगमेंट तक के वाहनों को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाती है। कंपनी ने जानकारी दी है कि वह भी नए साल में अपनी कारों की कीमतों में तीन फीसदी की बढ़ोतरी कर देगी। महिंद्रा की ओर से भारत में एक जनवरी 2025 से अपने पूरे पोर्टफोलियो की कीमतों में तीन फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी जाएगी। एमजी मोटर इंडिया भी नए साल से अपनी गाड़ियों की कीमत में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने जा रही है। साउथ कोरियाई वाहन निर्माता किआ की ओर से भी कई बेहतरीन कारों को बाजार में बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। कंपनी की ओर से दो फीसदी तक की बढ़ोतरी नए साल में कर दी जाएगी।

चेक रिपब्‍लिक की वाहन निर्माता स्‍कोडा ने भी जानकारी दी थी कि वह भी नए साल से अपनी कारों की कीमतों में तीन फीसदी की बढ़ोतरी कर देगी। अमेरिकी वाहन निर्माता जीप भी भारत में कई बेहतरीन एसयूवी की बिक्री करती है। कंपनी अपनी सभी एसयूवी की कीमतों में नए साल से दो फीसदी तक की बढ़ोतरी कर देगी। सिट्रॉएन की ओर से भी नए साल से अपनी कारों को महंगा कर दिया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article