अपनी तूफानी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के लिए खौफ का नाम बनते जा रहे अभिषेक शर्मा के साथ सोमवार को इंडिगो एयरलाइन्स के स्टाफ ने दुर्व्यवहार किया जिसके कारण उनकी फ्लाइट छूट गई। अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी और इसे अपने सबसे बुरे अनुभवों में से एक बताया। अभिषेक को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है।
इससे पहले वह छुट्टी मनाने जा रहे थे, लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पर उनकी फ्लाइट ही छूट गई। अभिषेक ने इसके लिए इंडिगो के स्टाफ को जिम्मेदार ठहराया है। अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट किया है उसमें कड़े शब्दों में अपना गुस्सा जाहिर किया है और एयरलाइन को जमकर लताड़ लगाई है। अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो के साथ मेरा सबसे खराब अनुभव रहा। स्टाफ का व्यवहार भी काफी निराशाजनक समय पर एयरपोर्ट पहुंच गया था और सही काउंटर पर पहुंचा था, लेकिन उन्होंने मुझे बेवजह दूसरे काउंटर पर भेज दिया।”
अभिषेक ने आगे लिखा, “दूसरे काउंटर पर मुझसे कहा गया कि चैक-इन बंद हो गया है और इसी कारण मैं अपनी फ्लाइट नहीं पकड़ पाया। मेरे पास सिर्फ एक छुट्टी थी जो पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। इससे भी बुरा ये रहा कि उन्होंने मेरी आगे कोई मदद भी नहीं की। ये मेरा अभी तक का किसी एयरलाइंस के साथ सबसे बुरा अनुभव है। स्टाफ मैनेजमेंट के साथ सबसे बुरा अनुभव भी।”
अभिषेक पंजाब की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे थे। उनकी टीम को क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र के हाथों हार का सामना करना पड़ा था जिससे टीम टूर्नामेंट में से बाहर हो गई। अभिषेक संभवतः छुट्टी बिताने के लिए अपने घर जा रहे थे। इसके बाद उन्हें कोलकाता में टीम इंडिया के साथ जुड़ना था। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच 22 जनवरी से शुरू हो रही है।