33.4 C
Raipur
Friday, March 14, 2025

Stock Investment: इस स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार, रॉकेट की तरह भागे शेयर, जानिए क्यों और कितने प्रतिशत का उछाल…

Must read

शेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की है. आज सेंसेक्स 400 अंकों की बढ़त के बाद 76 हजार 900 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 74 अंकों की बढ़त के साथ 23 हजार 250 के स्तर पर खुला. इस बीच, वेलस्पन कॉरपोरेशन के शेयर्स में जोरदार तेजी देखने को मिली.

शुरुआती कारोबार में इस कंपनी के शेयर्स पांच परसेंट से ज्यादा चढ़े. बीएसई पर स्टॉक 749.50 रुपए पर खुला, जो पिछले बंद भाव 729.70 रुपए से 2.7 परसेंट ज्यादा था. इसके बाद इसमें 6 फीसदी की तेजी आई. यह 775.15 रुपए के उच्च स्तर पर पहुंच गया.

दरअसल, वेलस्पन कॉरपोरेशन ने मंगलवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद घोषणा की कि उसने सऊदी अरामको के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. यह समझौता सऊदी अरब में आधुनिक एलएसएडब्ल्यू लाइन पाइप मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए किया गया है. जिसके बाद आज के कारोबार में इस शेयर पर खरीदार सक्रिय हो गए हैं.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि सऊदी अरब में बनने वाले इस ग्रीनफील्ड प्लांट की सालाना उत्पादन क्षमता 350,000 मीट्रिक टन होगी. यह घोषणा अरामको के IKTVA फोरम और प्रदर्शनी 2025 के दौरान की गई. वेलस्पन कॉरपोरेशन ने कहा कि यह प्लांट पूरी तरह से कंपनी की सब्सिडियरी के तहत संचालित होगा.

मालूम हो कि पिछले एक महीने के दौरान इस स्टॉक में 5 परसेंट की गिरावट आई है, जबकि 6 महीने की अवधि में करीब 20 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. वहीं, एक साल के दौरान निवेशकों ने 40 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा कमाया है. अगर लॉन्ग टर्म की बात करें तो वेलस्पन कॉरपोरेशन ने 5 साल के दौरान 320 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article