30.1 C
Raipur
Monday, February 3, 2025

Share Market Update: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, जानिए किस सेक्टर में लौटी रौनक, किस सेक्टर को झटका…

Must read

Share Market Update: शेयर बाजार में आज यानी 29 जनवरी को बढ़त देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 553.71 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ 76 हजार 455.12 के स्तर पर बिजनेस कर रहा है. वहीं, निफ्टी में भी 185.85 से ज्यादा अंकों की तेजी है. यह 23 हजार 143.10 के स्तर पर बिजनेस कर रहा है.

शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 24 में बढ़त और 6 में गिरावट देखने को मिल रही है. आज आईटी, बैंकिंग और ऑटो शेयर्स में बढ़त देखने को मिल रही है. वहीं, एफएमसीजी और एनर्जी शेयर्स पर दबाव देखने को मिल रहा है.

डेंटा वाटर और इंफ्रा के शेयर 12 प्रतिशत ऊपर लिस्ट हुए डेंटा वाटर और इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर आज बाजार में लिस्ट हुए. कंपनी का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 10.5 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 325 रुपए पर लिस्ट हुआ. कंपनी का शेयर बीएसई पर 12.2 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 330 रुपए पर लिस्ट हुआ. इसके शेयर का इश्यू प्राइस 294 रुपए था.

जापान का निक्केई 0.54  प्रतिशत चढ़ा

एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 0.54 प्रतिशत चढ़ा. चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स और कोरिया का कोस्पी आज बंद हैं.

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक 28 जनवरी को विदेशी इनवेस्टर्स (एफआईआई) ने 4 हजार 920 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे. इस दौरान घरेलू इनवेस्टर्स (डीआईआई) ने 6 हजार 814 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे.

28 जनवरी को अमेरिका का डाउ जोंस 0.31 प्रतिशत बढ़कर 44 हजार 850 पर क्लोज हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.92 प्रतिशत बढ़कर 6 हजार 067 पर क्लोज हुआ. नैस्डैक इंडेक्स 2.03 प्रतिशत चढ़ा.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article