30.1 C
Raipur
Monday, February 3, 2025

महाकुंभ जा रहे छत्तीसगढ़ के 5 लोगों की सड़क हादसे में मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

Must read

बलरामपुर-रामानुजगंज। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार पास के एक घर में जा घुसी। हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 5 छत्तीसगढ़ के निवासी थे।

कैसे हुआ हादसा?

यह भीषण सड़क हादसा वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाईवे 5A पर चोपन-हाथीनाला मार्ग पर शाम 7 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में चला गया और सामने से आ रही क्रेटा कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वह सड़क किनारे स्थित एक घर में जा घुसी। इस हादसे में कार सवार सहित घर में बैठे एक व्यक्ति की भी मौत हो गई।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article