फरवरी के पहले हफ्ते में साउथ की कई मोस्ट अवेटेड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली हैं. फरवरी 2025 के पहले हफ्ते में साउथ सिनेमा की कुछ ऐसी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. ‘थंडेल’ से ‘विदामुयार्ची’ तक कई फिल्मों को देखने के लिए फैंस बेताब हैं. इसमें अजित कुमार, नागा चैतन्य, साई पल्लवी और ममूटी जैसे बेहतरीन सितारों की फिल्मों के नाम शामिल हैं.
विदमुयार्ची
तमिल सुपरस्टार अजित कुमार की एक्शन से भरपूर थ्रिलर फिल्म ‘विदमुयार्ची’ 6 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म की कहानी एक शादीशुदा जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें अजरबैजान में एक कुख्यात समूह पत्नी का अपहरण कर लेता है और उसका पति उसे बचाने के लिए एक मिशन पर निकल जाता है. फिल्म में अजित कुमार लीड रोल में हैं.
थंडेल
हाई-बजट की सर्वाइवल ड्रामा फिल्म ‘थंडेल’ 7 फरवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन चंदू मोंडेती ने किया है. ‘थंडेल’ में नागा चैतन्य और साई पल्लवी को लीड रोल देखा जाएगा. इस फिल्म की कहानी एक मछुआरे की जिंदगी पर आधारित है जो पाकिस्ताना में पहुंचने के बाद देशभक्ति का मैसेज देता है.
ब्रह्म आनंदम
फिल्म ब्रह्मा आनंदम आरवीएस निखिल द्वारा निर्देशित एक आगामी तेलुगु भाषा की कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. इसका निर्माण स्वधर्म एंटरटेनमेंट के तहत राहुल यादव नक्का ने किया था. इसमें ब्रह्मानंदम, राजा गौतम, प्रिया वडलामणि और वेनेला किशोर मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 14 फरवरी 2025 को रिलीज होने वाली है.
लवडेल
साउथ की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘लवडेल’ भी 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. निर्देशक विनू श्रीधर ने एक ऐसी थ्रिलर फिल्म बनाई है, जिसमें एक एयर होस्टेस और फोटोग्राफर एक जंगल में फंस जाते हैं. फिल्म में बागियो जॉर्ज और रामा शुक्ला भी है.