25.1 C
Raipur
Thursday, February 6, 2025

Rolls Royce Ghost का नया मॉडल भारत में लॉन्च, कीमत इतनी की खरीद लेंगे लग्जरी घर

Must read

दुनिया की सबसे लग्जरी कार बनाने वाली रोल्स रॉयस ने भारत में Rolls Royce Ghost Series II के लाइनअप को भारत में लॉन्च कर दिया है। ऑटोमेकर ने इसके स्टैंडर्ड घोस्ट सीरीज II, एक्सटेंडेड घोस्ट सीरीज II और ब्लैक बैज घोस्ट सीरीज II को भारत में लॉन्च किया है। तीनों मॉडल ही कई बेहतरीन फीचर्स से साथ आती है। आइए जानते हैं कि Rolls Royce Ghost Series II को किस कीमत पर भारत में लॉन्च किया गया है और यह किन प्रीमियम फीचर्स से लैस है।

कीमत

Rolls Royce Ghost के सीरीज II को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके तहत कंपनी ने तीन मॉडल को भारत में उतारा है, जो Standard Ghost Series II, Extended Ghost Series II और Black Beige Ghost Series II है। इन वेरिएंट को रोल्स रॉयस के चेन्नई और दिल्ली शोरूम से खरीदा जा सकता है।

  1. Standard Ghost Series II: 8.95 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)
  2. Extended Ghost Series II: 10.19 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)
  3. Black Beige Ghost Series II: 10.52 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)

क्या मिला नया

नई Ghost Series II में को नया रूप दिया गया है। इसमें आगे की तरफ नए डिजाइन की गई हेडलाइट्स और अपडेटेड LED DRLs दिए गए हैं। इसके फ्रंट बम्पर को पहले से अट्रैक्टिव बनाने के लिए ट्वीक किया गया है। इसमें पहले की तरह ही सिग्नेचर रोल्स-रॉयस क्रोम ग्रिल और फ्रंट हुड पर ‘स्पिरिट ऑफ़ एक्स्टसी’ को दिया गया है। इसे साइड और पीछे से देखने पर पहले की तरह ही लगती है, लेकिन LED टेल लाइट में नए एलिमेंट को शामिल किया गया है। Rolls Royce Ghost Series II में 22-इंच के 9-स्पोक एलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

केबिन और फीचर्स

Rolls Royce Ghost Series II के केबिन को पिछले मॉडल के समान ही रखा गया है। केवल इसके डैशबोर्ड में हल्के बदलाव किए गए हैं। इसमें अब पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है और इंफोटेनमेंट सिस्टम में नए कनेक्टिविटी फीचर को शामिल किया गया है। इसके ब्लैक बैज वर्शन में अलग टैन और ब्लैक इंटीरियर थीम दी गई है।

V12 इंजन से लैस

Rolls Royce Ghost Series II में ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो इसके सभी पहियों को पावर देता है। इसके ब्लैक बैज वर्जन में भी इसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो बाकी वर्जन से ज्यादा बेहतर ट्यूनिंग देता है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article