23.1 C
Raipur
Saturday, March 15, 2025

BTSC: बिहार में 12वीं पास के लिए निकली सरकारी भर्ती, 5 मार्च तक करें आवेदन, एज लिमिट सहित अन्य डिटेल करें चेक

Must read

बिहार के 12वीं पास युवाओं के लिए काम की अपडेट है। राज्य में सरकारी भर्ती निकली है। बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ओर से इनसेक्ट कलेक्टर के पदों पर वैकेंसी निकाली गई इस भर्ती के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन साइंस स्ट्रीम से इंटरमीडिएट पास मांगा गया है। ऐसे में, संबंधित स्ट्रीम से बारहवीं पास युवाओं के पास Govt Job पाने बढ़िया मौका है। वे इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

बिहार कीट संग्रहकर्ता भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट https://btsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 मार्च, 2025 है। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

सूचना के अनुसार, इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आरक्षित/अनारक्षित श्रेणी (बिहार राज्य के स्थायी निवासी) की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 150 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं,राज्य के बाहर के उम्मीदवारों को, चाहे वे किसी भी श्रेणी के हों, पुरुष या महिला को शुल्क के रूप में 600 रुपये का भुगतान करना होगा।

सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (बिहार राज्य के स्थायी निवासी) के उम्मीदवारों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

बिहार कीट संग्रहकर्ता भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर जाएं। यहां, एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें। अब, आवश्यक विवरण दर्ज करें। आवेदन पत्र जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें।

कैंडिडेट्स एक बात का ध्यान रखें, आयोग की ओर से 10वीं या समतुल्य प्रमाणपत्र में दर्ज उम्मीदवार की जन्मतिथि को ही मान्य किया जाएगा। साथ ही सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प संख्या- 963 दिनांक 22-1-2025 के तहत दिव्यांगों को आयु सीमा में अधिकतम 10 वर्षों की छूट अनुमान्य है। इस वैकेंसी सेजुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी पोर्टल् पर विजिट कर सकते हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article