22.1 C
Raipur
Wednesday, February 12, 2025

अश्लील टिप्पणी मामले में फंसे Ranveer Allahabadia, मांगी माफी लेकिन दी ये सफाई

Must read

मुंबई। मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर Ranveer Allahabadia इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में अभद्र टिप्पणी करने को लेकर वह आलोचना का सामना कर रहे हैं। इस विवाद के बाद रणवीर ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है और अपनी सफाई भी दी है।

राष्ट्रपति ने महाकुंभ में डुबकी लगाई:सूर्य को अर्घ्य दिया, हनुमान मंदिर में दर्शन किए; भीड़ के चलते संगम स्टेशन बंद करना पड़ा

रणवीर इलाहाबादिया ने क्या कहा?

रणवीर इलाहाबादिया ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक माफीनामा पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की और कहा कि उन्हें वह टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी।

उन्होंने अपने वीडियो संदेश में कहा,
“मुझे वह नहीं कहना चाहिए था जो मैंने पेरेंट्स को लेकर कहा था। मुझे खेद है। मेरा कमेंट सही नहीं था, न वो फनी था। कॉमेडी मेरी खासियत नहीं है और यह अच्छा नहीं था। मैं यहां सिर्फ माफी मांगने के लिए आया हूं।”

यूजर्स ने किया ट्रोल, माफी से नहीं हुए संतुष्ट

हालांकि, रणवीर की माफी के बावजूद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें कड़ी आलोचना का शिकार बना रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि माफी से ज्यादा उन्हें अपनी हरकतों पर ध्यान देना चाहिए। कुछ लोग इसे सिर्फ एक दिखावटी माफी करार दे रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के हालिया एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया ने एक ऐसा कमेंट किया था, जिसे दर्शकों ने अभद्र और अश्लील बताया। इसके बाद शो से जुड़े कई लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी आलोचना शुरू कर दी।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article