Xiaomi अपना फ्लैगशिप Xiaomi 15 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह कंपनी का सबसे प्रीमिम स्मार्टफोन होगा। शाओमी ने अपनी फ्लगैशिप Xiaomi 15 सीरीज को अक्टूबर में लॉन्च किया था। इस सीरीज के दो स्मार्टफोन Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro चीन में लॉन्च कर चुकी है। अब कंपनी इस सीरीज के सबसे तगड़े स्मार्टफोन को मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। यह स्मार्टफोन पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ-साथ जबरदस्त कैमरा फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा।
Xiaomi 15 Ultra कब होगा लॉन्च?
रिपोर्ट्स की माने तो अपकमिंग Xiaomi 15 Ultra स्मार्टफोन को 26 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है। इसके लॉन्च को लेकर कंपनी ने कुछ भी ऑफिशियल डिटेल शेयर नहीं की है। हालांकि, शाओमी के इस स्मार्टफोन के चीन में प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं।
इसके इंडिया और ग्लोबल लॉन्च की बात करें तो कंपनी हर साल अपनी फ्लैगशिप सीरीज को होम मार्केट में लॉन्च करती आई है। संभव है कि फोन मार्च 2025 में इंडियन और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। पिछले साल भी Xiaomi ने मार्च में 14 Ultra को लॉन्च किया था।
Xiaomi 15 Ultra की संभावित खूबियां
Xiaomi 15 Ultra को लेकर बताया जा रहा है कि इसे कई अपग्रेड्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन की खूबियों की बात करें तो सबसे ज्यादा हाइलाइट्स कैमरा फीचर्स ही होंगे। रिपोर्ट्स की माने तो शाओमी के इस फोन में क्वाड कैमरा सिस्टम मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा।
Xiaomi 15 Ultra को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट होगा। कंपनी ने Xiaomi 15 और 15 Pro मॉडल में भी यही चिपसेट दिया है। इस फोन में 16GB तक की रैम और 1TB तक की स्टोरेज ऑफर की जाएगी। शाओमी के अपकमिंग फोन में 2K क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। यह फोन 90W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगा।
इसके साथ ही फोन में सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इसके साथ ही यह फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएगा। Xiaomi ने फिलहाल इसकी कीमत को लेकर भी कुछ साफ नहीं किया है। पिछले साल Xiaomi 14 Ultra को भारत में 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था।