30.1 C
Raipur
Wednesday, March 12, 2025

Whirlpool के नए AC मॉडल्स हुए लॉन्च, 3D कूल टेक्नोलॉजी से हैं लैस; तपती गर्मी में मिलेगी कमाल की ठंडक

Must read

नई दिल्ली। Whirlpool India ने 2025 के लिए अपनी अत्याधुनिक एयर कंडीशनर रेंज को अनवील कर दिया है, जिसमें ब्रांड की खास 6th Sense टेक्नोलॉजी से बेहतर की गई एडवांस्ड 3D Cool टेक्नोलॉजी पेश की गई है। लॉन्च किए हए ये नए ACs इंटेलिजेंट फीचर्स के साथ होम कूलिंग में बदलाव लाने का लक्ष्य रखते हैं, जो यूजर्स की कम्फर्ट जरूरतों के हिसाब से अपने आप ढल जाते हैं।
नए एयर कंडीशनर्स में Whirlpool की इनोवेटिव 6th Sense टेक्नोलॉजी शामिल है, जो आसपास के हालात को ऑटोमैटिकली डिटेक्ट करती है और सिर्फ एक बटन दबाने से कूलिंग सेटिंग्स को ऑप्टिमल कम्फर्ट के लिए एडजस्ट कर देती है। ये टेक्नोलॉजी एनर्जी-एफिशिएंट कूलिंग सुनिश्चित करती है, जो यूजर्स की पसंद के हिसाब से सटीक रूप से तैयार की गई है, और भारतीय घरों में कूलिंग एक्सपीरियंस को बदल देगी।

इनोवेशन के प्रति व्हर्लपूल के कमिटमेंट को हाइलाइट करते हुए, व्हर्लपूल ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट-मार्केटिंग, नकुल तिवारी ने कहा, ‘कंज्यूमर्स की नई टेक्नोलॉजी की मांग को समझते हुए, जो उनके कूलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाए, हम व्हर्लपूल में 2025 की नई AC रेंज पेश करने पर गर्व महसूस कर रहे हैं, जिसे हर किसी की खास कूलिंग जरूरतों के लिए यूनीक और स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ डिजाइन किया गया है।’

व्हर्लपूल की 2025 AC रेंज के मेजर फीचर्स में एडवांस्ड 3D Air मोड्स शामिल हैं, जैसे कि फास्ट कूलिंग के लिए Focused Air Mode, हल्के कम्फर्ट के लिए Diffused Air Mode, और कमरे के हर कोने को एकसमान ठंडक देने के लिए फोर-वे स्विंग के साथ Sweep Air Mode।

इसके अलावा, नए ACs में व्हर्लपूल की यूनीक Xpand टेक्नोलॉजी भी है, जो यूजर्स को एनर्जी सेविंग के लिए 47% से लेकर इंटेंस कूलिंग डिमांड के लिए फुल कैपेसिटी तक कूलिंग कैपेसिटी को डायनामिकली पांच स्टेप्स में बदलने की सुविधा देती है। व्हर्लपूल एयर कंडीशनर रेंज 2025 अब देशभर के व्हर्लपूल रिटेल चैनल्स के जरिए उपलब्ध है।

इन्वर्टर टेक्नोलॉजी

इसमें एडवांस्ड कंप्रेसर टेक्नोलॉजी शामिल है, जो ऑप्टिमाइज़्ड और पावरफुल कूलिंग के साथ बेहतर एनर्जी एफिशिएंसी देती है, और शानदार परफॉर्मेंस की गारंटी देती है।

नई रेंज के पर्सनलाइज़्ड एयर कंडीशनर्स को व्हर्लपूल की ऑफिशियल इंडिया वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। ये 1-टन से 2-टन कैपेसिटी में उपलब्ध है, और एनर्जी एफिशिएंसी रेटिंग्स में क्रमशः 3 स्टार और 5 स्टार के ऑप्शन्स हैं।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article