30.1 C
Raipur
Wednesday, March 12, 2025

Sky Force OTT Release: लो थिएटर्स के बाद ओटीटी पर आ गई Akshay Kumar की स्काई फोर्स, करनी होगी जेब ढीली

Must read

अक्षय कुमार जब भी किसी देशभक्ति फिल्म के साथ आते हैं, तो उनके चाहने वाले पहले ही उसकी भविष्यवाणी कर देते हैं। कई सालों की उनकी बॉक्स ऑफिस पर सोई किस्मत को देशभक्ति फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने ही जगाया। 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘स्काई फोर्स’ की कहानी लोगों को बेहद पसंद आई। अक्षय कुमार की इस फिल्म से वीर पहाड़िया ने बॉलीवुड में कदम रखा। उनकी एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान ने मूवी में उनकी पत्नी का किरदार अदा किया, इसी के साथ फिल्म में निमृत कौर भी अहम भूमिका में नजर आईं।

1965 में इंडो-पाक की पहली एयरस्ट्राइक पर बनी फिल्म ‘स्काई फोर्स’ अगर थिएटर में मिस कर दी है, तो बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब खिलाड़ी कुमार की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। हालांकि, ओटीटी पर भी आपको एक छोटी सी कीमत चुकानी होगी।

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई है स्काई फोर्स? 

स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज कर दी गई है। ये फिल्म आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। हालांकि, अभी मूवी उन लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है, जिनके पास प्राइम वीडियो का रेगुलर सब्सक्रिप्शन है।

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की इस मूवी को देखने के लिए फिलहाल दर्शक रेंट पर देख सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 349 रुपए का भुगतान करना होगा। 30 दिनों तक आपके पास ये फिल्म उपलब्ध रहेगी, लेकिन इसे देखने के लिए आप 30 दिन का समय नहीं ले सकते। अगर आप एक बार रेंट पर ये फिल्म देखना शुरू करेंगे, तो 48 घंटे के अंदर ये देखनी होगी।

क्स ऑफिस पर स्काई फोर्स ने 100 करोड़ से ज्यादा कमाए थे

खिलाड़ी कुमार की स्काई फोर्स के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने इंडिया और वर्ल्डवाइड काफी अच्छी कमाई की थी। ये साल 2025 में छावा के बाद अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म है। स्काई फोर्स ने इंडिया में नेट कलेक्शन 113.52 करोड़ का किया था।

वर्ल्डवाइड अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ने टोटल 149.9 करोड़ के आसपास कमाई की थी। ओवरसीज मार्केट में फिल्म सिर्फ 14 करोड़ के आसपास का कलेक्शन कर पाई थी। इस फिल्म में ये दर्शाया गया है कि पाक के लगातार हमले के बाद भारतीय विंग कमांडर ओम आहूजा अपनी टीम के साथ पाकिस्तान के सरगोधा में एंट्री ली थी और उनकी सभी मिसाइलों को नष्ट करके सक्सेसफुली इंडिया लौटे थे। हालांकि, इस वॉर में उन्होंने अपने सबसे होनहार स्क्वाडर लीडर टी.कृष्णा विजय को खो दिया था।
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article