36.1 C
Raipur
Wednesday, March 12, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले अश्विन का बयान – भारत का पलड़ा 54-46 भारी

Must read

Ravichandra Ashwin on Ind vs Nz Toss Prediction: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच आज खेला जाना है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी 2 बजे टॉस का  सिक्का उछलेगा।
फाइनल मैच में टॉस से पहले भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने कप्तान रोहित को एक अहम सलाह दी। अश्विन ने कहा कि वह चाहते है कि रोहित शर्मा फाइनल मैच में टॉस ना जीते। उन्होंने इस दौरान इसके पीछे की वजह भी बताई।

IND Vs NZ Final मैच में टॉस ना जीते कप्तान रोहित, Ashwin की चाहत

दरअसल, भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian Cricket Team) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के पहले सेमीफाइनल में धूल चटाई। उस मैच में टीम इंडिया के कप्तान ने लगातार 11बीं बार टॉस गंवाया। लगातार कप्तान रोहित टॉस भले ही हार रहे हो, लेकिन उनके लिए यह लकी साबित हो रहा है।

टॉस हारने के बावजूद रोहित मैच जीत रहे हैं। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन ने भारत-न्यूजीलैंड फाइनल से पहले कहा कि वह चाहते हैं कि रोहित इस बार भी टॉस हार जाएं तो अच्छा होगा।

इसके अलावा अश्विन ने कहा कि  मुझे लगता है कि 54-46 का भारत के लिए फायदा है, जबकि न्यूजीलैंड के बॉलर्स को पहले भारत को परेशान करते हुए देखा गया है, वह एक मजबूत टीम है।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article