30.1 C
Raipur
Wednesday, March 12, 2025

गर्मी आते ही ऑन करने जा रहे हैं AC, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान; पूरे सीजन रहेंगे बेफिक्र

Must read

मार्च का महीना शुरू हो गया है। ऐसे में देश के ज्यादातर हिस्सों में अब पारा चढ़ने लगा है। दिन के वक्त गर्मी लगनी शुरू हो गई है। ऐसे में लोग अब वक्त आ गया है कि कुछ दिनों बाद घरों में AC भी चलने लगेंगे। लेकिन, AC ठंड के पूरे सीजन में बंद रहता है। ऐसे में जरूरी है कि नए सीजन में AC को ऑन करने से पहले आप कुछ बातों का ध्यान रखें। हम इन्हीं जरूरी टिप्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

एयर फिल्टर्स को साफ करें या बदलें

गंदे या जाम हुए फिल्टर्स हवा के बहाव को रोकते हैं, जिससे एफिशिएंसी कम होती है और एनर्जी खपत बढ़ती है। फिल्टर को चेक करें और साफ करें या बदल दें ताकि हवा का सर्कुलेशन ठीक रहे और इंडोर एयर क्वालिटी बेहतर हो।

आउटडोर यूनिट (कंडेंसर) की जांच और सफाई करें

समय के साथ धूल, गंदगी, पत्तियां और मलबा आउटडोर यूनिट के आसपास जमा हो जाता है, जो हवा के बहाव में रुकावट डालता है। ऐसे में कंडेंसर कॉइल्स को साफ करें और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ये सुनिश्चित करें कि यूनिट के आसपास कोई रुकावट न हो।

रेफ्रिजरेंट लीक की जांच करें

रेफ्रिजरेंट का स्तर कम होने से एफिशिएंसी घट सकती है और बिजली बिल बढ़ सकता है। अगर आपको कूलिंग परफॉर्मेंस में कमी दिखे, तो प्रोफेशनल को बुलाकर लीक चेक करें और जरूरत पड़ने पर रेफ्रिजरेंट रीफील करवाएं।

थर्मोस्टेट की जांच करें

अपने थर्मोस्टेट को टेस्ट करें कि यह ठीक काम कर रहा है या नहीं। अगर यह पुराना हो गया है, तो बेहतर एनर्जी एफिशिएंसी के लिए प्रोग्रामेबल या स्मार्ट थर्मोस्टेट में अपग्रेड करने पर विचार करें।

एयर डक्ट्स की जांच और सफाई करें

डक्ट्स में धूल, फफूंदी और मलबा जमा हो सकता है, जो एयर क्वालिटी और एफिशिएंसी को प्रभावित करता है। जरूरत पड़ने पर इन्हें प्रोफेशनली साफ करवाएं ताकि हवा का बहाव बिना रुकावट रहे।

इलेक्ट्रिकल कॉम्पोनेंट्स और वायरिंग चेक करें

ढीली या खराब तारों से खराबी या आग का खतरा हो सकता है। इलेक्ट्रिकल कनेक्शन्स की जांच करें या किसी टेक्निशियन से चेक करवाएं ताकि संभावित जोखिमों से बचा जा सके।

प्रॉपर ड्रेनेज सुनिश्चित करें

AC का कंडेनसेट ड्रेन जाम हो सकता है, जिससे पानी का रिसाव और ह्यूमिडिटी की समस्या हो सकती है। ड्रेन लाइन को साफ करें ताकि फफूंदी और पानी से होने वाले नुकसान से बचा जा सके।

फुल यूज से पहले सिस्टम टेस्ट करें

गर्मी के पीक से पहले AC को थोड़े समय के लिए चलाकर देखें कि कोई असामान्य आवाज, गंध या ऑपरेशनल समस्या तो नहीं है। इन समस्याओं को शुरू में ही ठीक करें ताकि ब्रेकडाउन से बचा जा सके।

प्रोफेशनल मेंटेनेंस शेड्यूल करें

HVAC प्रोफेशनल द्वारा सालाना मेंटेनेंस से संभावित समस्याएं पकड़ी जा सकती हैं, एफिशिएंसी ऑप्टिमाइज हो सकती है और यूनिट की उम्र बढ़ सकती है।

एनर्जी एफिशिएंसी पर विचार करें

अगर आपका AC पुराना है, तो एनर्जी-एफिशिएंट मॉडल में अपग्रेड करने से बिजली बिल में बचत हो सकती है। हाई SEER रेटिंग वाले यूनिट्स देखें जो बेहतर परफॉर्मेंस दें।इन स्टेप्स को फॉलो करके आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपका AC सुचारू रूप से चले, सीजन भर घर को ठंडा और आरामदायक रखे, साथ ही एनर्जी कॉस्ट कम करे और अनचाहे रिपेयर्स से बचाव हो।

 

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article