28.1 C
Raipur
Wednesday, March 12, 2025

CG BREAKING : पटाखा गोदाम में लगी आग, तीन बच्चों समेत पांच की मौत

Must read

बलरामपुर। जिले के रामानुजगंज से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां सरहदी क्षेत्र गोदरमना में स्थित एक पटाखा गोदाम में भीषण आग लग गई। इस हादसे में तीन बच्चों, एक महिला और एक पुरुष की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

घर की दीवार तोड़कर निकाले गए शव
मिली जानकारी के अनुसार, पटाखा गोदाम में अचानक आग लगने के बाद पूरे इलाके में धुआं फैल गया, जिससे दम घुटने के कारण पांच लोगों की मौत हो गई। जैसे ही घटना की सूचना मिली, ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।

अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
ग्रामीणों ने दीवार तोड़कर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मरने वालों में तीन बच्चे, एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं।

जांच में जुटी प्रशासनिक टीम
इस भीषण हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचकर आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। फिलहाल, हादसे से पूरा इलाका गमगीन है और प्रशासन द्वारा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article