36.1 C
Raipur
Wednesday, March 12, 2025

Toyota Hilux के Black Edition में क्‍या है खास, सामान्‍य वर्जन से कितनी है अलग, पढ़ें पूरी खबर

Must read

नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में कई कंपनियों की ओर से अपनी कारों और एसयूवी को सामान्‍य वर्जन के साथ ही ब्‍लैक एडिशन के साथ भी पेश किया जाता है। टोयोटा की ओर से भी हाल में ही Toyota Hilux के Black Edition को लॉन्‍च किया गया है। नए एडिशन में किस तरह की खासियतों को दिया गया है। सामान्‍य वर्जन के मुकाबले नया एडिशन कितना अलग है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Toyota Hilux का Black Edition हुआ लॉन्‍च

टोयोटा की ओर से हाइलक्‍स के ब्‍लैक एडिशन को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया गया है। जिसमें सामान्‍य वर्जन के मुकाबले कई बदलाव किए गए हैं। यह बदलाव इसके एक्‍सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक में देखे जा सकते हैं।

ब्‍लैक एडिशन में क्‍या है खास

ब्‍लैक एडिशन में कंपनी की ओर से ग्‍लॉस ब्‍लैक फ्रंट ग्रिल, ब्‍लैक एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट्स, ब्‍लैक एलईडी फॉग लैंप, ब्‍लैक अलॉय व्‍हील्‍स, ब्‍लैक डोर हैंडल को एक्‍सटीरियर में दिया गया है। वहीं इंटीरियर में कुछ बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है।

कैसे हैं फीचर्स

ब्‍लैक एडिशन टोयोटा हाइलक्‍स में कंपनी की ओर से ड्यूल जोन फुली ऑटो एसी, स्‍मार्ट एंट्री, ऑटो हेडलैंप, आठ इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, क्रूज कंट्रोल, 8वे पावर्ड ड्राइवर सीट, इलेक्‍ट्रोक्रोमिक आईआरवीएम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, पुश बटन स्‍टार्ट/स्‍टॉप, इलेक्ट्रिक एडजस्‍ट ओआरवीएम जैसे फीचर्स को दिया है।

कितनी है सुरक्षित

हाइलक्‍स के ब्‍लैक एडिशन में कंपनी की ओर से 7 एयरबैग, वीएससी, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, ईडीएल, एचएसी, डीएसी, एएलएसडी, फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स को ऑफर किया है।

कितना दमदार इंजन

नए एडिशन में भी 2.8 लीटर की क्षमता के टर्बो डीजल इंजन को दिया गया है। जिसके साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को ऑफर किया गया है। इस इंजन से हाइलक्‍स को 204 पीएस की पावर और 500 न्‍यूटन मीटर तक का टॉर्क मिलता है। इसमें 4X4 क्षमता को भी दिया गया है। साथ ही पिक-अप ट्रक की वाटर वेडिंग क्षमता 700 एमएम तक है। सामान्‍य वर्जन के मुकाबले ब्‍लैक एडिशन में सिर्फ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को ही दिया गया है।

कितनी है कीमत

टोयोटा हाइलक्‍स के सामान्‍य वर्जन की एक्‍स शोरूम कीमत 30.40 लाख रुपये से 37.90 लाख रुपये के बीच है जबकि ब्‍लैक एडिशन को 37.90 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है।

किनसे है मुकाबला

टोयोटा की ओर से हाइलक्‍स को पिक-अप ट्रक सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Izusu V-Cross के साथ होता है।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article