29.1 C
Raipur
Thursday, March 20, 2025

अब 10 मिनट से भी कम समय में घर पहुंचेंगे Apple के प्रोडक्ट्स, नो-कॉस्ट EMI का भी मिलेगा ऑप्शन

Must read

नई दिल्ली। Zepto ने भारत में Apple के साथ पार्टनरशिप की है ताकि Apple प्रोडक्ट्स की डोरस्टेप डिलीवरी की जा सके। इस क्विक डिलीवरी फर्म ने मंगलवार को iPhone मेकर के साथ अपने कोलाबोरेशन की घोषणा की है। इस पार्टनरशिप के तहत, चुनिंदा लोकेशन्स पर खरीदार जेप्टो के इंस्टैंट डिलीवरी प्लेटफॉर्म पर iPhone, iPad, Apple Watch, AirPods और दूसरे एक्सेसरीज ऑर्डर कर सकते हैं। यूजर्स लॉन्च ऑफर्स और नो-कॉस्ट EMI ऑफर्स का लाभ भी उठा सकते हैं। जेप्टो के कॉम्पिटिटर्स Blinkit और Swiggy Instamart भी ऐसे ही ऑफर दे रहे हैं।

जेप्टो ने भारत में शुरू की Apple प्रोडक्ट्स की डिलीवरी

जेप्टो ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में बताया कि उसने Apple के साथ मिलकर भारत में iPhone, iPad, Apple Watch, AirPods और एक्सेसरीज की डिलीवरी शुरू की है। दावा है कि ऑर्डर मिलने के 10 मिनट से कम समय में प्रोडक्ट्स डिलीवर हो जाएंगे। हाल ही में लॉन्च हुए iPhone 16e, AirPods 4 और iPad मॉडल्स की क्विक डिलीवरी जेप्टो पर कंफर्म की गई है।
जेप्टो के इलेक्ट्रॉनिक्स कैटेगरी के बिजनेस हेड अभिमन्यु सिंह ने कहा, ‘Apple के विस्तृत पोर्टफोलियो के साथ अब जेप्टो पर, हम प्रीमियम टेक्नोलॉजी को तुरंत एक्सेसिबल बना रहे हैं, जिससे हाई-वैल्यू गैजेट्स खरीदने का तरीका बदल रहा है।’ उन्होंने बताया कि पिछले 30 दिनों में एक मिलियन से ज्यादा यूजर्स ने जेप्टो पर Apple प्रोडक्ट्स सर्च किए हैं। प्लेटफॉर्म पर Apple प्रोडक्ट्स की सर्च में महीने-दर-महीने 35 प्रतिशत की शानदार बढ़ोतरी देखी गई है।
Apple प्रोडक्ट्स की डिलीवरी अभी चुनिंदा लोकेशन्स तक सीमित है। खरीदार लॉन्च ऑफर्स और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा, जेप्टो अलग-अलग बैंक कार्ड्स से पेमेंट पर डिस्काउंट दे रहा है। कूपन डिस्काउंट और मोबाइल वॉलेट-बेस्ड डिस्काउंट भी उपलब्ध हैं।

हाल ही में, जेप्टो ने Vivo स्मार्टफोन्स की क्विक डिलीवरी भी शुरू की थी। ये पहले से ही Asus के साथ जुड़ा हुआ है और NCR, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु जैसे चुनिंदा शहरों में इसके कीबोर्ड और माउस बेच रहा है।

Swiggy Instamart और Blinkit भी भारत में Apple प्रोडक्ट्स की क्विक डिलीवरी दे रहे हैं। वहीं, BigBasket बेंगलुरु, दिल्ली NCR और मुंबई में Croma Electronics के साथ मिलकर iPhone 16 और iPhone 16 Plus डिलीवर कर रहा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article