31.1 C
Raipur
Sunday, September 14, 2025

बिलासपुर पुलिस ने 15,00,00,000 की ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का किया भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

Must read

बिलासपुर। ऑनलाइन ठगी को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बिलासपुर पुलिस ने तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी ऑनलाइन जॉब और वेबसाइट में निवेश का झांसा देकर लोगों से करोड़ों की ठगी कर रहे थे। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने 15 करोड़ से अधिक की राशि का लेन-देन USDT और क्रिप्टोकरेंसी में किया है।

48 लाख की ठगी के बाद खुला गिरोह का राज

मोपका निवासी शिक्षक सौरभ साहू ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए थे। ठगों ने उन्हें ऑनलाइन जॉब और इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर 48 लाख रुपये ठग लिए। इस मामले में रेंज साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस को तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पता चला कि इस ठगी में एक बड़ा अंतर्राज्यीय गिरोह सक्रिय है और इसके आरोपी थाणे (महाराष्ट्र) में छिपे हुए हैं।

महाराष्ट्र से गिरफ्तार हुए तीन आरोपी

पुलिस टीम ने थाणे में दबिश देकर शाकिब अंसारी, अंसारी मेराज और अंसारी फुजैल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये आरोपी ऑनलाइन गेमिंग, ट्रेडिंग, वर्क फ्रॉम होम, रेटिंग-रिव्यू, बीमा पॉलिसी और डिजिटल अरेस्ट के नाम पर लोगों को अधिक मुनाफे का लालच देकर ठगी करते थे।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article