26.1 C
Raipur
Wednesday, December 10, 2025

निगम-मंडल नियुक्तियों पर नेताओं का फूटा गुस्सा, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- पार्टी की मर्जी सर्वोपरि

Must read

रायपुर. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने निगम-मंडल की नियुक्तियों को लेकर नेताओं की नाराजगी पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात हमारे ध्यान में नहीं आई है. अगर कोई विषय आएगा तो पार्टी इसे बैठकर सुलझाएगी. हमारी पार्टी बहुत बड़ी है और सभी को साथ लेकर आगे बढ़ने का काम कर रही है.

गौरीशंकर श्रीवास के फेसबुक पोस्ट पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत अभिमत है, लेकिन पार्टी इस पर अंतिम निर्णय लेती है.

बेरोजगारी भत्ता को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस का बयान हास्यास्पद है. उन्होंने अपने पांच साल के कार्यकाल में युवाओं को कुछ नहीं दिया, बल्कि आखिरी समय में ऊंट के मुंह में जीरा देने जैसा दिखावा किया.

मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार 2% बेरोजगारों को भी भत्ता नहीं दे पाई. उन्होंने सिर्फ कुछ लोगों को लॉलीपॉप की तरह छलावा दिया. कांग्रेस को इस मुद्दे पर बोलने का कोई हक नहीं है.

मंत्री जायसवाल ने ‘महतारी वंदन योजना’ को लेकर कहा कि हमारी सरकार महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में महिलाओं को 500 रुपए तक भी नहीं दिए, जबकि भाजपा सरकार वास्तविक रूप से महिलाओं के हित में काम कर रही है.

बस्तर पंडुम महोत्सव को लेकर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बस्तर में नक्सलवाद अब समाप्ति की ओर है और वहां की संस्कृति, कला, खानपान और आभूषणों को संजोने और बढ़ावा देने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव के जरिए बस्तर के लोगों को एक बड़ा मंच दिया जा रहा है. समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article