24.1 C
Raipur
Wednesday, January 14, 2026

मोदी ने कमिश्नर से पूछा-गैंगरेप केस में क्या हुआ

Must read

वाराणसी।’ पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 10 बजकर 7 मिनट पर वाराणसी पहुंचे। एयरपोर्ट पर उतरते ही पीएम ने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से छात्रा से गैंगरेप केस को लेकर सवाल-जवाब किए। उन्होंने कमिश्नर से वारदात की पूरी जानकारी ली। कहा- सभी दोषियों पर सख्त एक्शन हो। साथ ही, ऐसी घटना दोबारा न होने पाए।

कमिश्नर ने पीएम मोदी को केस की पूरी स्टेटस रिपोर्ट बताई। उन्होंने कहा कि इस मामले में मुख्य आरोपी समेत 9 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। तीनों और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी का कैफे सील कर दिया गया है।

दरअसल, वाराणसी में ग्रेजुएशन की छात्रा से 23 लड़कों ने 7 दिन तक गैंगरेप किया था, फिर उसे सड़क पर फेंक कर भाग गए थे। छात्रा बदहवास हालत में घर पहुंची और दो दिन तक बेहोश रही थी।।

पीएम बनने के बाद मोदी का यह काशी का 50वां दौरा है। मोदी यहां 3,884 करोड़ के 44 प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वह अपने संसदीय क्षेत्र में करीब ढाई घंटे रहेंगे।

एयरपोर्ट से पीएम हेलिकॉप्टर से मेहंदी गंज पहुंचे। यहां सीएम योगी ने उनका स्वागत किया। उन्हें कमल छतरी भेंट किया। थोड़ी देर में पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे।

पीएम उन्नतशील किसानों से बातचीत भी करेंगे। अमूल से जुड़े 2 लाख 70 हजार किसानों को बोनस ट्रांसफर करेंगे। मंच पर दोनों डिप्टी सीएम-केशव मौर्य और बृजेश पाठक भी मौजूद हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article