27.1 C
Raipur
Thursday, January 29, 2026
- Advertisement -

Raipur News : आयुक्त ने आरआरआर सेंटर्स का किया निरीक्षण

Must read

रायपुर : आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप ने नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक 2 के अंतर्गत महात्मा गाँधी वार्ड में नारायण हॉस्पिटल के समीप आरआरआर ( रिड्यूज, रियूज, रिसाइकिल ) सेंटर और ट्रांसफर स्टेशन का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया.

- Advertisement -

गृह मंत्रालय में अमित शाह ने विष्णुदेव साय और विजय शर्मा के साथ बैठक की

आयुक्त विश्वदीप ने केन्द्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत राज्य नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग और रायपुर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में रायपुर नगर पालिक निगम के विभिन्न जोनों में प्रारम्भ किये गए आरआरआर सेंटर्स का समाजहित में केन्द्र सरकार और छत्तीसगढ़ शासन और रायपुर जिला प्रशासन की लोकहितकारी मंशा के अनुरूप अच्छी तरह से संचालन करना जोनों के माध्यम से सुनिश्चित करवाने के निर्देश जोन कमिश्नरों को दिए हैँ.

CRIME NEWS : घर में घुसकर युवती का किया अपहरण, बोलेरो सवार लोगों ने दिया वारदात को अंजाम

आयुक्त ने निर्देश दिए हैँ कि जनसहभागिता से आरआरआर सेंटर्स का सुचारु संचालन वार्डों में समाजहित में करने जनजागरण कर वार्डवासियों को अपने घरों की पुरानी वस्तुएँ आरआरआर सेंटर्स में देने अपील कर प्रोत्साहित किया जाये, ताकि पुरानी वस्तुओं का मलीन बस्तियों के रहवासियों को जागरूक बनाकर पूर्ण सदुपयोग शासन की मंशानुसार किया जा सके और मलीन बस्तियों के रहवासी आरआरआर सेंटर्स के माध्यम से पुरानी वस्तुएँ प्राप्त कर लाभान्वित हो सकें. आयुक्त ने ट्रांसफर स्टेशन में लगातार कचरा उठवाने की व्यवस्था देकर स्वच्छता बनाये रखने के निर्देश अनुबंधित रामकी कम्पनी के प्रतिनिधि को दिए हैँ.

More articles

Latest article