21.2 C
Raipur
Monday, October 13, 2025

‘The Taj Story’ sparks a huge uproar! ताज महल के अंदर दिखे भगवान शिव, परेश रावल की सफाई से और भड़के लोग

Must read

‘The Taj Story’ पर मचा बवाल: ताज महल के अंदर दिखे भगवान शिव

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल की नई फिल्म ‘The Taj Story’ रिलीज के बाद से ही विवादों में घिर गई है। फिल्म के एक सीन में ताज महल के अंदर भगवान शिव की मूर्ति के प्रकट होने को दिखाया गया है, जिसने सोशल मीडिया पर भारी बवाल खड़ा कर दिया है।

इस सीन के सामने आने के बाद से ही दर्शकों और इतिहासकारों ने फिल्म पर इतिहास से छेड़छाड़ और धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है।

सोशल मीडिया पर गुस्से का विस्फोट, TheTajStory ट्रेंड

जैसे ही यह सीन इंटरनेट पर वायरल हुआ, ट्विटर (अब X) और इंस्टाग्राम पर TheTajStory तेजी से ट्रेंड करने लगा। यूजर्स का कहना है कि फिल्म निर्माताओं ने जानबूझकर विवाद पैदा करने के लिए ताज महल और भगवान शिव को एक साथ जोड़ने की कोशिश की है।

कई लोगों का यह भी मानना है कि ताज महल को एक धार्मिक स्थल के रूप में दिखाना गलत है और यह ऐतिहासिक तथ्यों के खिलाफ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee Music Company (@zeemusiccompany)

परेश रावल ने दी सफाई, लेकिन नहीं थमा विवाद

लगातार बढ़ते विवाद पर अभिनेता परेश रावल ने सफाई देते हुए कहा:

“हमारा उद्देश्य किसी धर्म या समुदाय की भावनाएं ठेस पहुंचाना नहीं है। फिल्म में दिखाया गया सीन प्रतीकात्मक है और भारत की सांस्कृतिक विरासत को दिखाने का प्रयास है।”

हालांकि, उनकी यह सफाई भी दर्शकों को रास नहीं आई। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “प्रतीकात्मक” कहकर भावनाओं से खिलवाड़ को सही नहीं ठहराया जा सकता।

राजनीतिक पारा भी चढ़ा, बैन की मांग

‘The Taj Story’ विवाद के बढ़ने के बाद अब मामला राजनीतिक रंग भी ले चुका है। कई राजनीतिक दलों ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है। कुछ नेताओं ने सेंसर बोर्ड से अनुरोध किया है कि फिल्म के विवादित सीन को तुरंत हटाया जाए।

मेकर्स पर बढ़ा दबाव, सीन हटाने की मांग

‘The Taj Story’ बढ़ते विरोध के चलते फिल्म के मेकर्स पर सीन हटाने या फिल्म को वापस लेने का दबाव बढ़ता जा रहा है। हालांकि, अब तक प्रोडक्शन टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

read also: रिलायंस Jio ने लॉन्च किया नया 5G प्लान, इंटरनेट स्पीड और डेटा लिमिट में बड़ा बदलाव

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article